Advertisement
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयानों को लेकर अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन पर हमला बोला है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की कमलनाथ न तो चाय वाले हो सकते हैं। और न ही मामा और न ही किसान हो सकते हैं। क्योंकी मामा तो वह होता है जो मां बहनों की इज्जत करता है। लेकिन कमलनाथ तो कभी नहीं करते और न ही नाथ किसान हो सकते क्योंकी इन्होने किसानों से किये वादे पुरे नहीं किये है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयानों को लेकर भाजपाई उन पर जोरदार हमला कर रहे है। पहले बीजेपी अध्यक्ष और गृहमंत्री ने कमलनाथ को पैसे के घमंड में चूर और अहंकारी व्यक्ति बताया था। अब स्वयं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनपर हमला बोलते कहा की कमलनाथ पर मुझे तरस आता है कई बार लगता है की उनकी उम्र उन पर हावी हो चुकी है तभी तो वह कहते है की मुझे विधायकों की कोई जरूरत नहीं है विधायक क्या होते हैं लोकतंत्र में चुने हुए जनप्रतिनिधि की हैसियत भी संविधान में बताई गई हैऔर कमलनाथ भी जानते है की विधायक ही मुख्यमंत्री चुनते हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की कमलनाथ पता नहीं क्या-क्या बोलते हैं। उन्होंने कल ही कहा था की न तो चाय बेचने वाला हूं और न ही मैं मामा हूं अब कमलनाथ मामा तो बन नहीं सकते। क्योंकि मामा वो होता है जिसके दिल में बहन बेटियों के लिए सम्मान होता है और वह चाय वाले भी नहीं हो सकते क्यूंकि चाय वाला तो कोई गरीब ही हो सकता है। सोने की चम्मच मुंह में लेकर पैदा होकर कॉरपोरेट राजनीति करने वाले और मौका मिलते ही पूरे प्रदेश को लूटने वाले कैसे चाय वाले हो सकते हैं.
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |