Advertisement
कैबिनेट बैठक में आज कई अहम फैसले हुए। सरकार ने तय किया है कि ओले-बारिश से चमक छोड़ चुके और पतले हुए गेहूं की भी समर्थन मूल्य पर खरीदी की जाएगी। सीहोर के बुधनी में मेडिकल कॉलेज खोले जाने को भी स्वीकृति दी गई है। कुएं और बावड़ियां क्षतिग्रस्त पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ FIR कराने का फैसला भी हुआ है।बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ओला प्रभावित जिलों के प्रभारी मंत्रियों से गांव-गांव जाकर किसानों से चर्चा करने को कहा है। CM ने कहा, जिन जिलों में ओले गिरे हैं, वहां प्रभारी मंत्री के नाते आप खुद एक बार चेक कर लें, जांच कर लें। आपकी रिपोर्ट के बाद ही हम कार्यक्रम कर सिंगल क्लिक में सारे जिलों में एक साथ मुआवजा राशि डालेंगे। किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ भी मिल जाए। यह भी सुनिश्चित करना है।गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया, ओला पीड़ित किसानों को 32 हजार रुपए हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा। मिश्रा ने लाडली बहना योजना पर कहा कि आज सुबह तक 47 लाख 84 हजार रजिस्ट्रेशन हो गए।कैबिनेट बैठक से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, हमने अहाते बंद करने का आबकारी नीति में फैसला किया था। मुझे बताते हुए खुशी है कि इसको इंप्लीमेंट कर दिया है। शराब के कुल मिलाकर 2611 अहाते बंद कर दिए गए हैं। धर्मस्थल, स्कूल के 100 मीटर के रेडियस में जो दुकानें आती थीं, ऐसी 232 दुकानें भी हटा दी गई हैं।बुधनी में 714 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज में MBBS की 100 सीटें होंगी। कॉलेज से संबद्ध 500 बिस्तर का अस्पताल होगा। 60 सीट प्रवेश क्षमता का नर्सिंग कॉलेज और 60 सीट प्रवेश क्षमता के पैरामेडिकल महाविद्यालय की स्थापना की जाएगी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |