Advertisement
मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का कहना है कि विधायकों की कोई कीमत नहीं कि वे आएं या जाएं। जो जमीनी और लोगों के नजदीक है, उनका वजन होता है। मैं हमेशा यही कहता हूं। कमलनाथ ने यह बात भोपाल में एक सवाल के जवाब में कही। उनसे पूछा गया था कि BJP के पूर्व सांसद माकन सिंह सोलंकी के कांग्रेस में शामिल होने के बाद क्या भाजपा के और भी नेता व विधायक कांग्रेस में शामिल होंगे?कमलनाथ के इस बयान पर BJP ने पलटवार किया है। BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमलनाथ के बयान पर कहा, भारत के लोकतंत्र में जनता जिसे चुनकर भेजती है, उसी की कीमत होती है। कमलनाथ जी, आप मदमस्त हैं, पैसे के घमंड में चूर हो गए हैं। इसीलिए आप भूल गए कि जो व्यक्ति चुनकर आता है, वहीं लोकतंत्र का सबसे बड़ा आधार होता है। BJP प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कमलनाथ को जवाब देते हुए ट्वीट में लिखा, कमलनाथ की नजर में आज भी विधायकों की कोई कीमत नहीं। वे विधायकों को जनता और जमीन से जुड़ा नहीं मानते हैं। इसी सोच के कारण इतनी बड़ी संख्या में विधायकों ने साथ छोड़ा, सरकार जमीन पर ला दी। विधायकों को यह सोच व विचार याद रखना चाहिए।कमलनाथ ने दावा करते हुए कहा, कई भाजपा नेता कांग्रेस जॉइन करने की तारीख पूछ रहे हैं। इनमें कई सीनियर लीडर भी हैं। आज भी BJP के लोग मुझसे मिले। वे कह रहे हैं कि शामिल होने के लिए तारीख बताइए, हम यहीं PCC में कार्यक्रम करेंगे, जैसे यादवेंद्र सिंह यादव के शामिल होने पर हुआ था। बहुत सारे नेता कांग्रेस में आने वाले हैं। मेरे पास तो मिलने के लिए टाइम नहीं है, इसलिए मैं कहता हूं कि जनरली मिलने आ जाइए। मैं प्राइवेटली नहीं मिलूंगा। जो जमीन से जुड़ा है, उसे खुले में मिलने में दिक्कत नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री ने ये बातें सोमवार को PCC में कांग्रेस के जिलाध्यक्षों व जिला प्रभारियों की बैठक में शामिल होने के दौरान कहीं।भाजपा प्रदेश भर में संत रविदास मंदिर निर्माण के लिए शिला पूजन यात्राएं निकाल रही है। इस पर कमलनाथ ने कहा- BJP अभी शिला पूजन जैसी बहुत सारी नाटक-नौटंकी करेगी। ये तो शुरुआत है। छह महीने तक इनकी नाटक-नौटंकी देखने के लिए तैयार रहिए।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |