Advertisement
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काफिले में अशांति फैलाने की आशंका के चलते मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा को पुलिस ने अपनी निगरानी में लिया है। पुलिस टीम शनिवार को यहां होशंगाबाद (नर्मदापुरम) रोड स्थित कांग्रेस नेत्री संगीता शर्मा के घर पहुंची।
प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को भोपाल प्रवास पर हैं। वे यहां दोपहर करीब साढ़े तीन बजे रानी कमलनापति स्टेशन पर वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर हजरत निजामुद्दीन के लिए रवाना करेंगे।
खुफिया विभाग से पुलिस को इनपुट मिला था कि प्रधानमंत्री का काफिला जब रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय की तरफ जाएगा, तब संगीता शर्मा समर्थकों के साथ नारेबाजी कर अशांति फैला सकती हैं। ऐसे में पुलिस ने उनको निगरानी में लिया है। हालांकि, उनके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |