Advertisement
जबलपुर के गोरखपुर में बीते 3 दिनों से शराब दुकान को हटाने के लिए बैठी महिलाओं के साथ अब बच्चे भी शामिल हो गए। महिलाओं ने अपने सभी काम छोड़कर शराब दुकान के सामने धरना दे दिया है, दिन हो या रात क्षेत्र की सभी महिलाएं शराब दुकान के सामने बैठी हुई है। महिलाओं का कहना है कि रहवासी इलाके में शराब दुकान खुलने के चलते ना सिर्फ महिलाएं बल्कि अब बच्चे भी परेशान हो रहे हैं। शराब के नशे में धुत शराबी यहां पर महिलाओं के साथ छेड़खानी करने लगे हैं, तो वहीं अब यहां से निकलने से बच्चे भी डरने लगे हैं। इस बीच महिलाओं के धरना प्रदर्शन को में पूर्व वित्त मंत्री भी शामिल हो गए है। पूर्व वित्त मंत्री महिलाओं के साथ धरने पर बैठे और उन्हें आश्वासन दिया कि वह हर कदम में महिलाओं और बच्चों के साथ हैं।दरअसल गोरखपुर के कटंगा चौराहे के पास खुली शराब दुकान ने यहां रहने वाले लोगों का जीना दूभर कर दिया है। शराब दुकान खुलने से लेकर शराब दुकान बंद होने तक यहां पर शराबी नशे में झूमते रहते हैं, इतना ही नहीं अब तो इस रास्ते से गुजरने में महिलाएं और बच्चे भी कतराने लगे हैं। स्थानीय महिलाओं का कहना है कि जब से क्षेत्र में शराब दुकान खुली है तब से असामाजिक तत्व और शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है, इतना ही नहीं अब तो बच्चे घर से निकलने से भी डरने लगे हैं।स्थानीय महिलाओं ने शिवराज सरकार पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महिलाओं को अपनी बहन और बच्चों को अपनी भांजे-भांजिया कहते हैं, वही दूसरी तरफ शिवराज सिंह चौहान की भांजीया और बहने अपना व्रत तोड़े बिना धरने पर बैठी हुई है। स्थानीय महिला श्वेता ने बताया कि बीते 3 दिन से लगातार 24 घंटे यहां पर महिलाएं और बच्चे धरने पर बैठे हुए हैं, पर आज तक प्रशासनिक अधिकारियों ने उनकी सुध नहीं ली। स्थानीय महिलाओं को कहना है कि जिला प्रशासन और आबकारी विभाग को 1अप्रैल तक का अल्टीमेटम दिया गया है, और अगर इसके बाद भी शराब दुकान क्षेत्र से नहीं हटती है तो स्थानीय महिलाएं और बच्चे उग्र आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |