Advertisement
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार सुबह इंदौर पहुंचे। यहां उन्होंने अस्पताल पहुंच कर श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर हादसे के घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया तथा शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने घटना स्थल पहुंच कर स्थिति का मुआयना भी किया। शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी इंदौर पहुंचकी पीड़ित परिवारों से मिलेंगे। इससे पहले गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचे थे।मुख्यमंत्री सबसे पहले एप्पल हॉस्पिटल पहुंचे। यहां उन्होंने भर्ती मरीजों से चर्चा की। उन्होंने घटना और उन्हें उपलब्ध कराए जा रहे उपचार और स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों को घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज करने का निर्देश भी दिया। इसके बाद शिवराज घटना स्थल पर पहुंचे। यहां चल रहे बचाव कार्य को देखा। बचाव कार्य में संलग्न अधिकारियों से चर्चा कर बचाव कार्य की जानकारी ली। इसके बाद सीएम श्री कच्छ पाटीदार धर्मशाला पहुंचे। यहां उन्होंने मृतकों के परिजनों से चर्चा की। उन्होंने मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की। परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में राज्य शासन पूरी तरह से उनके साथ हैदोषियों के विरूद्ध होगी करवाई कि लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। घटना की जांच के निर्देश दे दिए गए है। मजिस्ट्रियल जांच होगी, इसमें जिम्मेदारी तय की जाएगी। पुलिस ने प्रकरण भी पंजीबद्ध कर लिया है। जांच के आधार पर जो भी दोषी होंगे उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी हमारी प्राथमिकता है कि रेस्क्यू ऑपरेशन को पूरा किया जाए। सरकार द्वारा घायलों का नि:शुल्क उपचार कराया जा रहा है। पीड़ित परिवारों की सहायता में किसी भी तरह की कसर नहीं रखी जाएगी।सीएम ने कहा कि निर्देश जारी किए गए है कि पूरे प्रदेश में जहां भी कुंए-बावड़ी ढंके गए हैं, उनकी जांच कर ली जाए, जिससे की इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो। यह फैसला किया गया है कि कोई बोरवेल खुला मिला तो, निजी है तो संबंधित जमीन मालिक पर तथा शासकीय है तो संबंधित विभाग के संबंधित अधिकारी-कर्मचारी के विरूद्ध कार्रवई की जाएगी।इस दौरान इंदौर जिले के प्रभारी तथा गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, विधायक मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ तथा आकाश विजयवर्गीय, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, इंदौर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष मधु वर्मा, संभागायुक्त डॉ पवन कुमार शर्मा, आईजी राकेश गुप्ता, पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर, कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी, नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल भी साथ थे।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |