Advertisement
भोपाल। संसद की सदस्यता चले जाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आवंटित बंगला खाली करने का नोटिस दिया गया है। इसके विरोध में कांग्रेस द्वारा ‘मेरा घर राहुल का घर’ अभियान चलाया है। प्रदेश के गृहमंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता नरोत्तम मिश्रा ने इसे चाटुकारिता करार दिया है।
राहुल गांधी को बंगला खाली करने का नोटिस भेजे जाने के बाद से कांग्रेस नेता 'मेरा घर-राहुल का घर' कैंपेन चला रहे हैं। दिग्विजय सिंह समेत कई कांग्रेस नेताओं ने राहुल को रहने के लिए अपना घर ऑफर किया है। एक नेता रविंद्र साहू झूमरवाला ने तो अपने घर की नेम प्लेट की जगह राहुल गांधी के नाम की नेम प्लेट लगा दी। साहू का कहना है कि राहुल गांधी जब चाहें यहां आकर रह सकते हैं।
कांग्रेस के इस अभियान पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए इसे चाटुकारिता बताया है। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी के लिए 'मेरा घर, राहुल का घर' कैंपेन चला रहे हैं, लेकिन इतने साल सत्ता में रहे और कभी गरीब के लिए इस तरह का अभियान नहीं चलाया। यह नहीं कहा कि 'मेरा घर - गरीब का घर'। गलती को विषयांतर करने की कोशिश की जा रही है। कांग्रेस के लोग न्यायालय से ऊपर गांधी परिवार को साबित करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन देश की जनता सब समझती है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |