Advertisement
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 1 अप्रैल को भोपाल आएंगे। प्रधानमंत्री सुबह करीब 10 बजे भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में कंबाइड कमांडर का़फ्रेंस में भाग लेंगे। इसके बाद लगभग 3:15 बजे प्रधानमंत्री रानी कमलापति रेलवे स्टेशन और नई दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसको लेकर रेलवे ने पूरी तैयारियां कर लीं हैं। पीएम का पूरा कार्यक्रम प्लेटफॉर्म -1 पर ही होगा। इसको लेकर पूरा प्लेटफॉर्म इन दिनों रेड एंड व्हाइट थीम पर सजाया जा रहा है।रेलवे अधिकारियों ने बतया कि प्रधानमंत्री प्लेफॉर्म-1 की तरफ वाली सड़क से रानी कमला पति स्टेशन के अंदर आएंगे। इसके लिए एक कॉरीडोर की तरह दिखने वाला रास्ता तैयार किया जा रहा है। जिसके बाद वह सीधे मेन बिल्डिंग के प्लेफॉर्म-1 की तरफ पहुंचेंगे। यहां एक रेड एंड व्हाइट थी पर रेलवे अधिकारियों द्वारा मंच तैयार किया गया है। यहीं से वह ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाएंगे। बताया जा रहा है कि वंदे भारत ट्रेन के एनॉग्रल रन के समय झांसी और ग्वालियर रोका जाएगा।गुरुवार को भी वंदे भारत के रैक रेलवे अधिकारियों ने इंस्पेक्शन भी किया। वहीं मध्य प्रदेश शासन के अधिकारियों का गुरुवार को दिन भर कई तरह के निरीक्षण किए गए। इसमें पुलिस प्रशासन के अधिकारी शामिल रहे। जानकारी के अनुसार यह ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से यह नई दिल्ली तक चलेगी। इसमें कुल 16 कोच हैं। 14 एसी चेयर कार और 2 एग्जीक्यूटिव क्लास कोच हैं। इसमें 1128 सीटें यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेंगी। कमलापति स्टेशन पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे ने रानी कमलापति स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर-1 की तरफ से कार्यक्रम समाप्ति तक आम यात्रियों के लिए प्रवेश बंद रखा है। इस दौरान प्लेटफॉर्म नम्बर-1 की तरफ स्थित आरक्षित और अनारक्षित काउंटर को अस्थाई रूप से बन्द रखा जाएगा। प्लेटफॉर्म -1 की ओर दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा एवं ड्राप एंड गो की सुविधा भी नहीं रहेगी। इस दौरान सेकेंड एंट्री (बीएचईएल साइड) की तरफ आरक्षण कार्य की सुविधा उपलब्ध रहेगी और यहीं से आम यात्री स्टेशन पर प्रवेश करेंगे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |