Video

Advertisement


कलेक्टर से मिले कांग्रेस पार्षद बोले-दो साल से अधूरा पड़ा स्पेंटा पुल का काम
neemuch, Congress councilor, collector

नीमच। कांग्रेस पार्षदों ने बुधवार को कलेक्टर मयंक अग्रवाल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कलेक्टर को एक शिकायत भी सौंपी और कहा कि दो साल से शहरी हाईवे महू नसीराबाद पर ग्वालटोली के पास स्पेंटा पुल का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है, जिसके कारण हजारों राहगीर परेशान हो रहे हैं। पार्षदों ने जनता को राहत देने जल्द से जल्द पुल निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग की।

 

 

कांग्रेस पार्षद हरगोविंद दीवान, पार्षद प्रतिनिधि मोनू लोक्स व राकेश सोनकर ने कांग्रेस नेता उमरावसिंह गुर्जर के साथ कलेक्टर से मुलाकात कर शिकायत सौंपी। शिकायत में कहा गया कि नीमच से चित्तौड़गढ की ओर आवाजाही करने वाला प्रमुख मार्ग महू नसीराबाद शहरी हाईवे हैं, लेकिन विगत दो वर्ष से इस मार्ग पर ग्वाल टोली के पास बन रहे स्पेंटा पुल का काम अधूरा है। शिकायत में कांग्रेस पार्षदों ने कहा कि पूर्व में ठेकेदार ने काम बंद कर दिया था, शिकायतों के बाद लोकनिर्माण विभाग ने काम शुरू कराया, तो कुछ दिन काम करने के बाद ठेकेदार ने फिर काम रूकवा दिया। अब सुना है कि लोकनिर्माण विभाग ने ठेकेदार को ब्लेक लिस्टेड कर दिया हैऔर नया टेंडर निकाला जा रहा है। हालांकि टेंडर की कार्रवाई इतनी धीमी गति से चल रही है कि पूर्व टेंडर निरस्त हुए करीब 3 माह बीत चुके हैं, पर अब तक नया टेंडर नहीं हो पाया है।

 

आवागमन हो रहा है बाधित, लोग परेशान-

शिकायत के दौरान कांग्रेस पार्षद प्रतिनिधि मोनू लोक्स ने बताया कि बीते दो वर्ष से पुल निर्माण के कारण मार्ग को बंद कर रखा है। राहगीर अंबेडकर मार्ग से गोमाबाई रोड़ होते हुए या शोरूम चौराहा से डाक बंगला चौराहा होते हुए चित्तौड़गढ़ की ओर आवाजाही करते हैं। इस दौरान स्थानीय लोगों को तो कोई समस्या नहीं होती है, लेकिन बाहरी लोग भटक जाते हैं और सीधे मनासा रोड़ होते हुए फोरलेन पर चले जाते हैं। इससे राहगीरों को लंबा सफर तय करना पड़ता है। उन्होंने कलेक्टर को बताया कि इसके अलावा शोरूम चौराहा से डाक बंगला चौराहा तक भी यातायात का दबाव बढ गया है। इस मार्ग पर कई हॉस्पिटल भी है, जिसके कारण हादसों की आशंका बनी रहती है।

 

जनता में पनप रहा है आक्रोश-

कलेक्टर से शिकायत के दौरान कांग्रेस पार्षद हरगोविंद दीवान व पार्षद प्रतिनिधि राकेश सोनकर ने कहा कि लंबे समय मार्ग बंद होने और यातायात डायवर्ड होने के कारण लोग परेशान हो चुके हैं। जनता में आक्रोश पनप रहा है, लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग गंभीरता नहीं दिखा रहा है। शिकायत में कांग्रेस पार्षदों और कांग्रेस नेता गुर्जर ने चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र ही अधूरे पुल निर्माण के कार्य को पूरा नहीं कराया जाता है, तो जनहित में आंदोलन किया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की रहेगी।

Kolar News 29 March 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.