Advertisement
राहुल गांधी की संसद की सदस्यता रद्द होने के बाद पार्टी प्रदर्शन कर रही है। इसी सिलसिले में दिग्विजय सिंह ने रविवार को ग्वालियर में पत्रकारों से चर्चा की। इसी दौरान उनसे सवाल पूछा गया कि कांग्रेस में युवा नेता पार्टी से नाराज चल रहे हैं और क्या 75 साल के बुजुर्ग नेता का चेहरा दिखाकर आप चुनाव जीत लेंगे? सवाल पर बिफरे पूर्व CM ने पूछा था- दिग्विजय सिंह क्या बैसाखी पर चल रहा है? यह सवाल BJP से क्यों नहीं पूछते हैं? क्या BJP में शिवराज सिंह, मोदी जी युवा हैं? क्या वे बुजुर्ग नहीं हैं? आप मोदी जी से प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए क्यों नहीं कहते हैं।भोपाल में दिग्विजय सिंह के बयान पर गृहमंत्री ने निशाना साधा। उन्होंने किसानों को मुआवजे न देने के कांग्रेस के आरोप पर कहा- दिग्विजय सिंह, कमलनाथ किसानों का हाल जानने खेतों में नहीं गए। कांग्रेस सिर्फ किसानों के नाम पर राजनीति करती है। भोपाल को मिलने वाली वंदे भारत ट्रेन की सौगात को लेकर गृहमंत्री ने कहा- कांग्रेस ने दो शताब्दी ट्रेनें शुरू करने में एक युग बिता दिया। मोदी सरकार ने आठ साल में 9 स्वदेशी वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दी। 1 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी यह सौगात भोपाल को देने आ रहे हैं।दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि राहुल का कसूर इतना था कि अडाणी ग्रुप के 20 हजार करोड़ और जनता के डूबे 10 लाख करोड़ का हिसाब संसद में पूछ लिया था। अडाणी की कंपनी में एक डायरेक्टर चायना का है और एक ब्रिटेन का। हमारी मांग थी कि संयुक्त संसदीय समिति बनाकर जांच की जाए, क्या गलत था। राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे, तब बोफोर्स की खरीदी को लेकर विपक्ष की मांग पर उसकी जांच के लिए जेपीसी बनी, जांच कराई, जबकि इन तोपों की उपयोगिता कारगिल युद्ध में भी साबित हो चुकी है। पहले मोदी जी कहते थे कि न खाऊंगा और न खाने दूंगा, लेकिन अब शायद वे कहते हैं कि मैं ही खाऊंगा और मेरे लोग ही खाएंगे।राहुल के बयान पर जब कोई जवाब नहीं मिला तो कह दिया कि उन्होंने OBC के खिलाफ बयान दिया। ऐसा कुछ नहीं है। OBC का कोई नेता देश का धन लेकर भगोड़ा नहीं हुआ है। भगोड़े हुए हैं भाजपा नेता और नरेंद्र मोदी के करीबी लोग। राहुल गांधी ने उन्हें चोर कह दिया तो क्या गुनाह किया है?
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |