नगाड़े बजाकर आंदोलन करेगी युवा कोंग्रेस
मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस नोटबंदी के 50 दिन बाद 30 दिसंबर को प्रदेशभर में चौराहों पर नगाड़े बजाकर आंदोलन करेगी। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुनाल चौधरी ने पत्रकार वार्ता में इस आंदोलन का ऐलान किया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की घोषणा के दिन कहा था कि 50 दिन में सब सामान्य हो जाएगा। वे देश के किसी भी चौराहे पर पहुंचकर लोगों से बात करेंगे। चौधरी ने कहा कि नोटबंदी के करीब 46 दिन बीत जाने के बाद भी स्थितियां सामान्य नहीं हुई हैं और आम जनता परेशान है।
चौधरी ने कहा कि नोटबंदी के 50 पूरे होने के बाद 30 दिसंबर को प्रदेश की सभी 230 विधानसभाओं के चौराहों पर युकां नगाड़े बजाएगी। नगाड़े बजाकर मोदी को बुलाएगी कि वे कहां हैं और नोटबंदी से स्थितियां सामान्य हो जाने का उनका दावा कहां गया।
चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने दावा किया था कि नोटबंदी से भ्रष्टाचार समाप्त हो जाएगा, कालाधन वापस आ जाएगा और आतंकवाद पर अंकुश लगेगा लेकिन भ्रष्टाचार वहीं का वहीं है, कालधान वापस आने के दावे निराधार साबित हुए क्योंकि करीब 14.50 लाख करोड़ रुपए बैंकों में जमा हो चुका है। आंतकवाद पर अंकुश नहीं लग सका। यह जरूर हुआ कि उद्योगपतियों के कर्जों को सरकार ने माफ करने में देरी नहीं दिखाई।