Advertisement
भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश की शिवराज सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर बिजली बिल वसूली के नाम पर किसानों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। कमलनाथ ने कहा है कि सरकार को बिजली बिल वसूली के नाम पर किसानों का शोषण तत्काल बंद करना चाहिए।
कमलनाथ ने ट्वीट के माध्यम से सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज जी किसानों पर अत्याचार करने में पहले से ही आप पूरी दुनिया में नंबर वन हैं। आपने मंदसौर में किसानों पर गोली चलवाई, आपने किसानों की आमदनी दोगुनी करने का झूठा वादा किया, आपने किसान कल्याण का बजट खर्च नहीं किया, आपने लाखों किसानों को डिफाल्टर बना दिया, फिर भी किसान उत्पीड़न से आपका मन नहीं भरा। अब आपने भारी-भरकम बिजली बिल भेज कर किसानों का शोषण का नया तरीका निकाला है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली बिल ना चुका पाने पर अब तक आप मोटरसाइकिल, टीवी, सिलाई मशीन, जैसे सामान जब्त करवा रहे थे, लेकिन अब तो आपने किसान की जमीन भी कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। शिवराज जी, यह खेत मिट्टी का प्लॉट नहीं है, बल्कि किसान की धरती मां है। इसी में उपजे अन्न से पूरी सृष्टि का पालन होता है। आपने किसान की जमीन कुर्क करके अत्याचार की सभी सीमाएं पार कर दी हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |