Advertisement
चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यूथ महापंचायत के मंच से यवाओं के लिए कई घोषणाएं की और कहा अगले साल का बजट युवा बजट होगा। जिसमें सिर्फ युवा सम्बंधित योजना बनाई जयेगी। और सरकारी नौकरियों के लिए सिर्फ एक बार ही फॉर्म भरना होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यूथ महापंचायत के मंच से कई बड़ी घोषणाएं की शिवराज ने कहा अगले साल जो बजट आएगा। उसमें युवा बजट भी शामिल किया जायेगा। साथ ही प्रदेश में राज्यस्तरीय युवा आयोग का पुनर्गठन होगा। इस आयोग में युवाओं की समस्याए सुनी जाएगी। स्टूडेंट के लिए स्टूडेंट इनोवेशन फंड बनाया जयेगा। शिवराज ने कहा की हमारे बच्चों को सरकारी नौकरियों के लिए कई फार्म भरने पड़ते हैं।और अलग-अलग जगह परीक्षा शुल्क अलग अलग लगता है। अब केवल एक बार ही परीक्षा शुल्क बच्चों को जमा करना होगा। और सभी परीक्षाओं में वो भाग ले सकेंगे। हिंदी के छात्रों के लिए मेडिकल सीट्स रिजर्व की जाएंगीनीट में सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए 5% आरक्षण देकर अलग से मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। एक साल में जितने चाहे नौकरी फॉर्म भरें, फीस एक बार ही लगेगी। मध्यप्रदेश सरकार मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना भी लाएगी।शिवराज ने कहा हम कई अलग-अलग भाषाएं सीखकर जॉब कर सकते हैं। अलग-अलग बच्चे जर्मनी, जापानी, भाषाएं सीखना चाहेंगे, तो उसके लिए कोर्स शुरू कराएंगे। 100 करोड़ से स्टूडेंट इनोवेशन फंड बनाया जाएगा। जिला स्तर पर विवेकानंद युवा संसाधन केंद्र बनेंगे। इनमें सभी सुविधाएं, लाइब्रेरी, डिजिटल स्टूडियो, हॉस्टल, करियर गाइडेंस मिलेगा।जनजातीय लोक कला को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के 1 हजार कलाकारों को 3 हजार प्रतिमाह फेलोशिप दी जाएगी। अगर इंटरव्यू के लिए मप्र के बच्चों को दिल्ली जाना पड़ा, तो मप्र भवन में रहने की निशुल्क व्यवस्था की जाएगी। मां तुझे प्रणाम योजना की तर्ज पर प्रदेश और संस्कृति को जानने के लिए युवा अनुभव यात्रा कराई जाएगी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |