Advertisement
गृह एवं जेल मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा दो दिवसीय प्रवास पर दतिया पहुंचे। चैत्र नवरात्रि के पहले दिन बुधवार को गृहमंत्री ने देवी पीतांबरा मंदिर पहुंचकर मां बगलामुखी के दर्शन किए एवं प्राचीन वनखंडेश्वर महादेव का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना किया। यहां से गृहमंत्री दतिया विधानसभा के बारिश और ओले से प्रभावित सनोरा, राजपुर, बरोदी गांव पहुंचे और ग्रामीणों से बात की। इस दौरान किसानों के आंसू छलक आए, जिस पर गृहमंत्री ने उन्हें गले लगाकर शांत करवाया।गृहमंत्री ने अतिवृष्टि से फसलों को हुए नुकसान को लेकर सरकार का पक्ष रखा। गृह मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं बह स्वयं उन इलाकों का दौरा कर रहे हैं, जहां किसानों की फसलों को अतिवृष्टि से भारी नुकसान पहुंचा है।गृहमंत्री ने सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि सरकार किसानों को 32 हज़ार रुपए हेक्टेयर का मुआवजा देगी। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को बीमा की राशि भी दिलाई जाएगी। जिससे किसानों के नुकसान की प्रतिभूति हो जाएगी। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने किसानों के आंसू पहुंचते हुए कहा कि जिन किसानों की फसल का नुकसान हुआ है और उनके घर बेटी की शादी है, उन किसानों को सरकार 50 हजार रुपए अलग से देगी।उन्होंने कहा कि कर्ज वसूली को स्थगित किया गया है और पिछले साल जो किसान कर्ज भरेंगे, उनका ब्याज भी सरकार देगी। उन्होंने कहा कि जो किसान पंजीयन पोर्टल बंद है, उसको 3 दिन के लिए पुनः चालू किया जाएगा। गृह मंत्री ने कहा कि हवा और पानी के कारण जो गेहूं पतला हो गया है उसकी खरीदी के लिए भी केंद्र सरकार से बात कर रहे हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |