Advertisement
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जिस वजह से भारत का विभाजन हुआ और पाकिस्तान एक अलग देश बनाया गया, ऐसे में बचा हुआ भारत हिंदू राष्ट्र ही है। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर करने के लिए हनुमान चालीसा क्लब बनाने की बात भी कही उन्हों एकः नशा मुक्ति के लिए सकारात्मक पहल जरुरी है। विरोध करने की जगह नशे से बड़ी एनर्जी युवाओं को देना होगी। कैलाश विजयवर्गीय मंगलवार को इंदौर के कार्यक्रम में शामिल हुए। हाल ही में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री समेत कई संत, हिंदू संगठन और भाजपा नेता भी हिंदू राष्ट्र बनाए जाने की मांग कर चुके हैं। अब कैलाश विजयवर्गीय ने हिंदू राष्ट्र को लेकर बयान दिया है। उन्होंने पंजाब में खालिस्तान मुद्दे को लेकर चल रहे बवाल पर कहा कि पंजाब को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार चिंता से काम कर रही है। अच्छे परिणाम ही आएंगे।विजयवर्गीय ने कहा कि नशा शहर में एक चिंता का विषय बनता जा रहा है। युवाओं को इससे दूर करने के लिए हम एक प्लान तैयार कर रहे हैं। हम किसी चीज का विरोध नहीं करेंगे, लेकिन ऐसा प्लान तैयार करेंगे, जिससे युवा खुद ही इससे दूर हो जाएं। हालांकि इस प्लान पर कंक्रीट काम नहीं हुआ है, लेकिन आगामी दिनों में इसे मूर्त रूप देंगे। युवाओं को हनुमान चालीसा से जोड़ेंगे। उन्होंने कहा, इंदौर के सोशल मीडिया एक्टिविस्ट के साथ बैठक की है। हमने उनसे कहा कि आने वाले समय में आप ऐसे मीम्स बनाएं, जिससे प्रभावित होकर युवा हनुमान जी से जुड़ें। मैं खुद भी इस पर लंबा काम करने वाला हूं। युवाओं के साथ महिला समितियों से भी सुझाव लेते रहेंगे।कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जितना बड़ा नशा हम लोग करते हैं, उतना कोई नहीं करता। हमारा नशा उतरता ही नहीं है। बता दूं कि ये नशा भक्ति का है, काम का है, देश सेवा का है। ये ऐसा नशा है कि एक बार चढ़ जाता है तो उतरता ही नहीं है। हम सकारात्मक काम करना चाहते हैं। हम विरोध में काम नहीं करना चाहते। लोगों को ऐसा नहीं लगे कि ये दकियानूसी है। हम उन्हें भक्ति से जोड़ना चाहते हैं।नाइट कल्चर पर किए गए सवाल पर विजयवर्गीय ने कहा कि हनुमान चालीसा सबका जवाब है। आप हनुमान चालीसा की एक-एक चौपाई पढ़िए आपको लगेगा कि हर सवाल का जवाब उसमें है। सकारात्मक रूप से लोगों को, समाज को जोड़ेंगे तो ये बुराई खत्म हो जाएगी। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, अखाड़े को फिर जीवित करने के लिए मेयर ने निगम के बजट में प्रावधान किया है। 6 व्यायामशाला के जीर्णोद्धार का भी टेंडर होने वाला है। इंदौर में व्यायामशाला, कुश्ती, कबड्डी जैसे देसी खेल को भी बढ़ावा देंगे। सस्ते खेल बहुत अच्छे होते हैं।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |