Advertisement
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद फसलों का जायजा लेने आज विदिशा पहुंचे। पटवारी खेड़ी गांव में सीएम शिवराज किसान के साथ खेत में बैठ गए। गेहूं की बालियों को देखा और बोले- चिंता मत करो मैं हूं। सर्वे कराया जा रहा है। जो भी नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई की जाएगी। इससे पहले सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फसलों के नुकसान की जानकारी फोन पर दी।विदिशा के किसानों का कहना है कि खेतों में खड़ी फसलों को लगभग 70 प्रतिशत तक नुकसान हो गया है। गेहूं के खेत में ओले गिरने से गेहूं की बालियां टूट कर गिर गई हैं। चने की फसल को भी काफी नुकसान हुआ है। कई किसानों की खेतों में फसल कटी पड़ी है, जिसके सड़ने का खतरा बढ़ गया है।सीएम शिवराज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हर खेत में मैं पहुंच नहीं सकता, लेकिन संदेश पूरे प्रदेश के किसानों के लिए है कि अगर आपकी फसलों को 50 प्रतिशत से ज्यादा नुकसान पहुंचा है तो 32 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर की दर से हम राहत राशि देंगे। हमने ये फैसला भी किया है कि प्रभावित किसानों से कर्ज वसूली स्थगित कर दी जाएगी। कर्ज का ब्याज भी सरकार भरवाएगी और अगले साल किसानों को जीरो परसेंट ब्याज पर कर्जा मिले, इसके पुख्ता इंतजाम हम करेंगे।सीएम शिवराज ने कहा- मैं किसानों के बीच निकला हूं। फसलों को कई गांवों में व्यापक नुकसान हुआ है। किसान की आंखों में आंसू हैं। मेहनत तो गई, लेकिन खाद बीज कीटनाशक का खर्चा और अगले साल की चिंता किसानों को है। मेरी अपील है कि चिंता करने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। मन में तकलीफ होगी मैं मानता हूं, लेकिन मैं हूं, इस संकट से किसानों को निकाल कर ले जाउंगा। राहत राशी के अलावा फसल बीमा योजना का लाभ देते हुए, दोनों को मिलाकर नुकसान की भरपाई कर दी जाएगी। अगर आपदा ग्रस्त किसान के यहां बेटी की शादी थी तो किसान चिंता न करें। उन्हें 56 हजार रुपए बेटी के शादी के लिए दिए जाएंगे ताकि किसी तरह की कोई परेशानी ना आए। कुल मिलाकर हम किसानों को संकट से निकालकर ले जाएंगे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |