Advertisement
भोपाल। विधानसभा में भ्रष्टाचार का मामला उठने के बाद राज्य शासन द्वारा मंगलवार को रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. देवेश सरस्वत को हटा दिया गया है। उनकी जगह डॉ. मनोज इंदुरकर को रीवा मेडिकल कॉलेज का डीन बनाया गया है।
दरअसल, मध्य प्रदेश विधानसभा में सोमवार को रीवा संभाग के तीन विधायकों ने श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के डीन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। कांग्रेस विधायक शारदेंदु तिवारी ने मेडिकल कॉलेज के डीन पर कर्मचारियों के बिलों को रोकने का मामला ध्यानाकर्षण के जरिए उठाया। विधायक पंचूलाल प्रजापति ने डीन पर प्राइवेट अस्पताल संचालित करने का मामला उठाया, जबकि विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने भी पंचूलाल की बात का समर्थन करते हुए कहा कि सरकारी मेडिकल कॉलेज में इलाज मिलने के बजाए प्राइवेट अस्पताल में मरीजों को भेजकर लूटा जा रहा है। इस पर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से कहा था कि डीन को हटा दो, क्योंकि इससे सरकार की बदनामी हो रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |