Advertisement
भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर ‘रावण’ ने छतरपुर में हुंकार भरी। उन्होंने कहा कि अगर कोई पाखंडी हमें आंख दिखाएगा तो इलाज हो जाएगा, यही बताने मैं छतरपुर आया हूं। उन्होंने कथावाचकों और पंडितों पर निशाना साधते हुए कहा कि तुम लोग अभी की सरकार के भरोसे बैठे हुए हो, याद रखना निजाम बदलेगा। तुम्हारे एक-एक कारनामे की जांच की जाएगी।चंद्रशेखर ने प्रशासन को चुनौती देते हुए कहा कि मैं आरडी प्रजापति के साथ खड़ा हूं। जो भी इनके सामने आएगा, आंख दिखाएगा, उसे चंद्रशेखर का सामना करना पड़ेगा। यहां का शासन-प्रशासन सुन ले, वह यह न समझे कि आरडी प्रजापति अकेला है। गुंडागर्दी खत्म नहीं हुई तो यहां की सरकार भी बदलेगी, कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। अगर मैं चाहता तो यह सभा एसपी ऑफिस के बाहर करता तो उन्हें भी एहसास हो जाता। उन्हें हमारी ताकत का पता चलता। मैं कहता हूं कि इस प्रदेश में एक आदिवासी को मुख्यमंत्री बनना चाहिए।ये हमारा शोषण करते हैं। आजादी के 75 साल बाद भी हमारे पास अपने पक्के मकान नहीं है। मैं मध्यप्रदेश के हर व्यक्ति को पक्का मकान दिलाकर रहूंगा। देश की सरकारी जमीनें हमारी हैं। हर व्यक्ति को खेती करने योग्य जमीन दी जाएगी। मैं हाथ फैलाना नहीं, हाथ रखना सिखाऊंगा। हर जिला मुख्यालय पर हम लोग आंदोलन करेंगे। हम आंदोलन करेंगे कि हर परिवार से किसी एक व्यक्ति को रोजगार मिलना चाहिए। अगर रोजगार नहीं मिलेगा तो सिर्फ 2 रास्ते हैं, पहला बैसाखी पकड़ लो, किराए के मकान में रहो या फिर इतने ताकतवर बनो कि मंच पर बैठे गरीब के बेटे को आपके लिए लड़ने का अवसर मिले।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |