Advertisement
इंदौर/धार। व्यापमं के व्हिसल ब्लोअर डा. आनंद राय ने फेसबुक पर एक वीडियो डालकर गलत जानकारी देने के मामले में पूर्व मंत्री एवं भाजपा की वरिष्ठ नेत्री रंजना बघेल से माफी मांग ली है। वहीं, पूर्व मंत्री बघेल गुरुवार को इंदौर में पुलिस अधीक्षक अधीक्षक से मुलाकात कर मामले की शिकायत करेंगी।
दरअसल, डॉ. आनंद राय ने बुधवार को फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि भाजपा की नेता और पूर्व मंत्री रंजना बघेल इस चुनाव में जयस का साथ देंगी। इसके बाद रंजना बघेल ने एक वीडियो जारी कर उन्हें चेतावनी देते हुए था कि कहा कि भ्रामक पोस्ट हटा लें, वरना घर पर आकर जूते मारुंगी। वे रात में डॉ. राय के इंदौर आवास पर जा पहुंची। डॉ. आनंद राय की पत्नी उस वक्त घर में मौजूद थीं और उन्होंने दरवाजा नहीं खोला, इस पर पूर्व मंत्री बघेल ने कहा कि अपने पति को समझाइए कि वे झूठी खबरें न फैलाएं। इस मामले में अब वे इंदौर एसपी से मुलाकात कर शिकायत करने वाली हैं।
पूर्व मंत्री रंजना बघेल ने डॉ. आनंद राय के घर पहुंचकर उनकी पत्नी से कहा कि पति को समझाइए कि नौकरी कर लें या फिर राजनीति कर लें। इस तरह की झूठी पोस्ट डालकर आदिवासियों को बदनाम न करें। वीडियो में रंजना बघेल यह भी कहती दिख रहीं कि डॉ. राय तो घर में ही हैं, वे अभी मुझे पीछे जाते हुए दिखे हैं।
बता दें कि डॉ. आनंद राय ने जो वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया था, उसमें रंजना बघेल, जयस नेता डॉ. हीरालाल अलावा को माला पहनाती दिख रही हैं। इसमें उनके साथ भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष सचिन पांडे और बदनावर के सिंधिया गुट के नेता दिनेश ग्रेवाल भी मौजूद हैं। इसी वीडियो के साथ डॉ. राय ने लिखा था कि रंजना बघेल इस बार चुनाव में जयस का साथ देंगी। रंजना बघेल ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह वीडियो दो साल पुराना है। मैं तीस वर्ष से भाजपा की सिपाही के रूप में काम कर रही हूं। मेरे बारे में ऐसी झूठी खबर फैलाई जा रही है। इस पर मैं कार्रवाई करूंगी।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |