Advertisement
शहर के नजरबाग परिसर में बुधवार को भाजपा के पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों से आई मंडलियों ने जमकर फाग गीत गाए। इस दौरान पूर्व विधायक भी बुंदेली रंग में नजर आए। उन्होंने खुद बुंदेली फाग गीत गाए और जमकर डांस किया।पूर्व विधायक के होली मिलन समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों के लोग शामिल हुए। ग्रामीण कलाकारों ने बुंदेली वाद्य यंत्रों पर एक से बढ़कर एक होली के गीत गाए। समारोह में सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना, कॉपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष विवेक चतुर्वेदी, पूर्व जिला अध्यक्ष गोविंद बिहारी अग्रवाल सहित भाजपा नेताओं ने बुंदेली फाग गीतों पर जमकर डांस किया।होली मिलन समारोह के दौरान कार्यक्रम स्थल पर श्रीराम रथ की आरती उतारी गई। पूर्व विधायक ने आने वाले हिंदू नव वर्ष और श्री रामनवमी पर्व की सभी को बधाई दी। इस अवसर पर भाजपा नेता गोपाल सिंह राय, सुनील जैन होंडा, मनोज देवलिया, पवन पांडे, पुष्पेंद्र सिंह चौहान, संजय चतुर्वेदी, अरविंद श्रीवास्तव, रोहित वैद्य, जीतू सेन, अमित श्रीवास्तव, अंशुल खरे, वरुण मिश्रा, मोनू रावत सहित बड़ी संख्या में शहर के लोग शामिल हुए।समारोह में पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव ने ढोल नगड़िया की थाप पर "हिल मिल लो मोरी गुइन्या, फिर जौ तन मिलने नैयां" और बड़े भाग मानुष तन पावा जैसे बुंदेली फाग गीत गाए। उनके साथ ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने जमकर डांस किया।होली मिलन समारोह के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष सहित पूर्व विधायक ने पिछले 18 वर्षों से शहर में रामनवमी पर्व धूमधाम से मना रहे श्रीराम जन्मोत्सव परिवार के सदस्यों को सम्मानित किया। उन्होंने श्रीराम जन्मोत्सव परिवार के सभी सदस्यों को शॉल श्रीफल से सम्मानित कर आगामी श्रीराम जन्म महोत्सव की बधाई दी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |