Advertisement
सोमवार को विधानसभा में विधायक संजय पाठक ने शून्यकाल में वेलस्पन एनर्जी कंपनी द्वारा पाॅवर प्लांट न लगने का मुद्दा उठाया उन्होंने अपनेप्रश्न के माध्यम से सरकार से जानना चाहा कि वेलस्पन कंपनी द्वारा जमीन लेते समय शासन को, किसानों को और मुझे स्वयं यह आश्वस्त किया कि प्रत्येक किसान को जमीनों के रेट से ढाई गुना ज्यादा मुआवजा दिया जाए। कटनी के विजयराघवगढ़ के विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने अमेहटा एसीसी कैमोर एवमसेल इंडिया गैरतलाई प्लांट में स्थानीय लोगो को रोजगार दिए जाने के मामले को जोर शोर के साथ विधानसभा में उठाया। इस मुद्दे पर सदन में मौजूद अन्य विधायकों ने भी विधायक पाठक का समर्थन किया। विधानसभा अध्यक्ष ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही निराकरण करने का आश्वासन दिया। विधायक पाठक ने अफसरों के रवैए पर नाराजगी जताते हुए इसे विधानसभा की अवमानना कहा है।विधायक संजय पाठक ने शून्यकाल के दौरान एसीसी कैमोर अमेहाटा एवं सेल इंडिया गैरतलाई में स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता न दिए जाने के मामले को उठाया। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि इस मुद्दे पर विधायक से एसीसी कैमोर, अमेहटा एवं सेल इंडिया गैरतलाई का प्रबंधन एवं स्थानीय प्रशासन स्वयं आकर मुलाकात करेगा। साथ ही स्थानीय लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार प्रदान करने विषयक पर चर्चा करेगा। स्थानीय लोगों के साथ भेदभाव बर्दास्त नही होगा विधायक श्री पाठक ने सवाल किया कि 1800 सौ करोड़ के प्रोजेक्ट में अमेंहटा के सिर्फ 6 मजदूरों को रोजगार मिला है। इतना ही नहीं स्थानी मजदूरों को कम मजदूरी दी जाती है, जबकि बाहरी मजदूरों को दुगनी मजदूरी दी जा रही है। 200 एकड़ जमीन 37 किसानों की जबरिया अधिग्रहण कर ली गई है। स्थानीय लोगों को रोजगार न मिलने पर किसानों ने अधिग्रहण की गई जमीन पर एसडीएम कोर्ट में केस लगा दिया है। विधायक श्री पाठक ने मांग की है स्थानीय लोगों को कंपनियां रोजगार देने में प्राथमिकता अपनाएं। स्थानीय लोगों के साथ हो रहे भेदभाव को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |