Advertisement
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में सोमवार को महेश्वर से कांग्रेस विधायक विजयलक्ष्मी साधो ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में नकली जेवर बांटने का मुद्दा उठाया। संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जांच का भरोसा दिया।
होली और रंगपंचमी के अवकाश के बाद सोमवार को विधानसभा के बजट सत्र दोबारा शुरू हुआ। प्रश्नकाल के दौरान मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में दिए गए सामान पर कांग्रेस विधायक विजयलक्ष्मी साधो ने सत्ता पक्ष को घेरा। मंत्री गोपाल भार्गव ने बीच में जवाब दिया तो साधो ने कहा कि ये उस विभाग के मंत्री नहीं हैं। इस पर कांग्रेस विधायक तरुण भनोट ने कहा कि कैबिनेट मंत्री मीना सिंह के क्षेत्र में नकली जेवर बंटे जा रहे थे। मंत्री मीना सिंह ने कहा कि यदि सामान में गड़बड़ी थी तो हमने वितरित नहीं होने दिया। उन्होंने साधों पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके क्षेत्र में उनकी सहमति से गड़बड़ सामान बांटा।
इस पर कांग्रेस विधायक भनोट ने कहा कि मंत्री ने खुद स्वीकार लिया कि सामान खरीदी में गड़बड़ी हुई। इस पर संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उच्चस्तरीय जांच का आश्वासन दिया। कांग्रेस विधायक साधो ने कहा ने कहा कि जांच में विधायक को शामिल करें। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि जिन बिंदुओं पर आपत्ति हो, लिखकर दे दें। इस पर साधों ने कहा कि आप बहन-बहन बोलते हो तो बहन को जांच में शामिल करने में क्या दिक्कत है? इस पर सदन में हंगामा होने लगा। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि संसदीय कार्यमंत्री से अनुरोध करता हूं कि जब जांच हो तो विधायक जी को बुला लें।
वहीं, प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक झूमा सोलंकी ने भीकनगांव विधानसभा क्षेत्र में का पट्टे वितरण नहीं करने का मामला मामला उठाया। उन्होंने कहा कि विधायक-सांसदों की उपस्थिति में पट्टे न बंटवाकर अधिकारी से बंटवाए जाते हैं, ताकि पैसे वसूले जा सकें। इस पर मंत्री मीना सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के द्वारा ही प्रमाण पत्र वितरित कराए जाते हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |