Advertisement
मध्यप्रदेश में नई शराब नीति बनाने पर पूर्व CM उमा भारती ने शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अभिनंदन किया। इस दौरान उमा भारती ने कहा कि नई शराब नीति पूर्ण शराबबंदी जैसी ही है। उन्होंने पुलिस से कहा कि शिवराज जी ने मर्यादा रखी है। अब जिम्मेदारी सांसद, विधायक समेत अन्य जनप्रतिनिधियों, अफसरों और पुलिस की है। वह शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को रोके, पकड़े। चाहे वह कोई भी हो। यदि वो कहे कि मैं BJP नेता का लड़का हूं, तो मुक्का जड़ देना। अमेरिका में तो पुलिस ने बिल क्विंटन की बेटी को पकड़ लिया था। हमारे यहां पुलिसवाले डर जाते हैं कि कहीं ट्रांसफर न हो जाए। मैं आपके (पुलिसकर्मी) साथ खड़ी हूं। आपका कुछ नहीं बिगड़ेगा।उमा भारती की यह बात सुनकर मंच पर मौजूद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी हंस दिए। शनिवार शाम भोपाल के रविंद्र भवन में अभिनंदन कार्यक्रम हुआ। मंच पर पहुंचने पर उमा भारती ने मुख्यमंत्री का फूल बरसाकर स्वागत किया। जब शिवराज कुर्सी से उठे, तो उमा भारती ने उनका हाथ पकड़कर फिर से कुर्सी पर बैठा दिया। काफी देर तक उनके ऊपर फूलों की बरसात की। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभिनंदन तो एक बहाना था, मुझे तो यहां आना था।सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि यदि 2003 में बीजेपी की सरकार बनी तो वह दीदी की वजह से। जो सच है, वो सच है। दीदी मैं आभारी हूं। सरकारें कहती थीं कि पैसों का इंतजाम कैसे होगा। दीदी मैं आपका आभारी हूं कि क्या पूजा कि आज तक पैसे की कमी नहीं पड़ी। शायद ये आपकी तपस्या का परिणाम ही है। सीएम शिवराज सिंह ने उमा भारती को समाज सुधारक भी कहा।मैं जब मुख्यमंत्री बना, तो मुख्यमंत्री कन्यादान योजना और लाडली लक्ष्मी योजना बनाई। जब मैं लाडली लक्ष्मी योजना बनाने बैठा, तो मन में विचार हुआ कि ऐसी योजना बनाऊंगा, जिससे बेटी लखपति हो जाए। कई अफसर बोले कि ये हो नहीं सकता, लेकिन मैंने कहा कि कुछ भी हो, योजना तो बनाऊंगा। इसके बाद लाडली बहना योजना बनाई। सुबह 4 बजे साधना को उठाया और मन की बात शेयर की। इसके बाद अफसर बुलाए। चाहे कितने ही रुपए का खर्च बढ़े, जून महीने से उनके बैंक खाते में रुपए ट्रांसफर करेंगे।शिवराज ने कहा कि मैं उमा दीदी में कई रूप देखता हूं। वे मुझसे छोटी हैं, लेकिन मेरी दीदी है। मैं दीदी में मां को भी देखता हूं। मुझे लगता है कि दीदी की गोद में सिर रख दूं और वह मां की तरह मुझे दुलार करें। मैं दीदी में बेटी भी देखता हूं। कई बार लड़ती हैं। मैं उनमें मित्र भी देखता हूं। वे संन्यासी होकर भी जगत की सेवा करती हैं। शिवराज की यह बात सुनकर उमा भारती भावुक भी हो गई।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |