Video

Advertisement


तीन जिलाध्यक्षों को बदलने की तैयारी में शिवराज सरकार
जिलाध्यक्षों को बदलने की तैयारी में शिवराज सरकार

एमपी में बीजेपी अपने संगठन को चुस्त- दुरुस्त करने में जुटी है। भाजपा जल्द ही तीन जिलाध्यक्षों को बदलने जा रही है। संगठन स्तर पर इसको लेकर सहमति भी बन गई है। बालाघाट, रतलाम और धार के जिलाध्यक्ष जल्द बदले जाएंगे।बालाघाट जिले के मौजूदा जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे, कांग्रेस की कद्दावर नेता हिना कांवरे के खिलाफ चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। भटेरे अपनी पूरी ताकत किरनापुर-लांजी विधानसभा क्षेत्र में लगाए हुए हैं। उन्होंने संगठन को भी अपनी ये मंशा जाहिर कर दी है। लिहाजा रमेश भटेरे के बजाए पार्टी ने नए जिलाध्यक्ष के नामों पर मंथन तेज कर दिया है।बालाघाट जिलाध्यक्ष के नए नाम को लेकर सरगर्मियां भी तेज हैं। बालाघाट विधायक और मप्र पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन अपने चेहते को पार्टी संगठन की कमान सौंपने की जुगत में हैं। इधर पार्टी संगठन पार्टी के वरिष्ठों को जिला अध्यक्ष कमान सौंपने की जुगत में हैं। जातिगत समीकरण को लेकर बिसेन अपने किसी खास समर्थक को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी दिलाने के लिए लॉबिंग कर रहे है, लेकिन संगठन इस बात पर सहमत नजर नहीं आ रहा है। अध्यक्ष पद को लेकर सामने आ रहे नामों पर प्रमुख रूप से पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं वर्तमान पार्षद भारती पारधी, अभय सेठिया, संजय अग्रिहोत्री, महेन्द्र सुराना, सत्यनाराण अग्रवाल, और छगन हनवत दावेदारों में शामिल हैं।बीजेपी पिछले चार महीने में 7 जिलों के अध्यक्ष बदल चुकी है। अक्टूबर में पांच जिलाध्यक्षों को बदला गया था। इनमें भिंड से देवेंद्र नरवरिया, ग्वालियर से अभय तिवारी, गुना से धर्मेंद्र सिकरवार, अशोकनगर से आलोक तिवारी, कटनी से दीपक सोनी सहित 5 जिलों के जिलाध्यक्ष नियुक्त किए थे। पिछले फरवरी के महीने में अनूपपुर और राजगढ़ के जिला अध्यक्ष बदल दिए गए थे। रामदास पूरी को अनूपपुर जिला अध्यक्ष और ज्ञानसिंह गुर्जर को राजगढ़ जिला अध्यक्ष बनाया गया है।

Kolar News 12 March 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.