Advertisement
निगम परिषद की गुरुवार सुबह 10.30 बजे शुरू होने वाली बैठक डेढ़ घंटे बाद से शुरू हुई। बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों के पार्षद ISBT स्थित BMC के कार्यालय तो पहुंचे, लेकिन हंसी-मजाक और अपने-अपने कामों की 'सेटिंग' में लगे रहे। हालांकि बैठक शुरू होते ही नोटबंदी को लेकर हंगामा शुरू हो गया।
गुरुवार को निगम परिषद की बैठक अपने तय समय 10.30 बजे के जगह करीब डेढ़ घंटे की देरी से शुरू हुई। इस दौरान ज्यादातर पार्षद या तो बैठक हॉल से बाहर हंसी-मजाक करते दिखे या फिर अध्यक्ष सुरजीत सिंह चौहान और मेयर आलोक शर्मा के रूम में अपने-अपने कामों को लेकर गोपनीय चर्चा में व्यस्त रहे।
MIC सदस्य कृष्णमोहन सोनी, महेश मकवाना, सुरेंद्र वडिका सहित 4-5 पार्षद बैठक हॉल में बैठे बातचीत करते रहे। करीब पौने 12 बजे कमिश्नर छवि भारद्वाज बैठक हॉल में पहुंचीं।बैठक वंदेमातरम गान के साथ शुरू होते ही कांग्रेस पार्षदों ने नोटबंदी को लेकर हंगामा मचा दिया।हंगामे के साथ शुरू हुई निगम परिषद की कार्यवाही शुरू हुई। बैठक में फेंकू और पप्पू के नारे लगाए गए। आपस में भिड़े पार्षदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष और विपक्ष खूब नारे लगाए।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |