Advertisement
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में शुक्रवार को "आपदा जोखिम न्यूनीकरण'' के राष्ट्रीय मंच के तीसरे-सत्र का शुभारंभ किया। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। बैठक में मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा भी शामिल हुए।
प्रधानमंत्री मोदी ने आपदा जोखिम को कम करने के लिये उन्नतशील विचार, पहल और तकनीक पर केन्द्रित प्रदर्शनी का शुभारंभ भी किया। बैठक में केन्द्रीय मंत्री, राज्यों के आपदा प्रबंधन मंत्री, सांसद, स्थानीय निकायों के प्रतिनिधि, विशिष्ट आपदा प्रबंधन एजेंसियाँ, शिक्षाविद और नागरिक समाज संगठनों के एक हजार प्रतिनिधि शामिल हुए।
उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री से मिले गृह मंत्री डॉ. मिश्रा
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को नई दिल्ली में उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने पुष्प-गुच्छ भेंट कर धामी का स्वागत किया। दोनों नेताओं ने विभिन्न मसलों पर चर्चा भी की।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |