कोलार के वार्ड 83 में भागवत कथा प्रचार के पांच दिन पूर्ण हो गया है वार्ड पार्षद मनफूल मीना ने यहां प्रचार अभियान 7 दिसंबर से आरंभ किया था आज उन्होंने बांस खेड़ी सन खेड़ी, सुमित्रा परिसर, सुमित्रा परिसर फेस-2, सन खेड़ी, न्यू सन खेड़ी, क्वालिटी पैराडाइस आदि इलाकों में प्रचार किया! गौरतलब है की संस्था कर्म श्री बांके बिहारी भागवत कथा समिति के द्वारा 17 दिसंबर से बंजारी दशहरा मैदान पर आचार्य श्री मृदुल कृष्ण महाराज के मुखारविंद से भागवत कथा आयोजित की जा रही है संस्था अध्यक्ष व हुजूर विधायक *माननीय रामेश्वर शर्मा जी* के दिशा निर्देशों के साथ प्रचार अभियान में कार्यकर्ता भगवा ध्वज लेकर गली गली मैं घर घर तक पहुँचे इनके साथ ढोल धमाके और एक प्रचार रथ भी चल रहा था भाजपा मंडल उपाध्यक्ष श्याम सिंह मीना ने बताया कि पांचवें दिन में पूरे वार्ड में प्रचार हो चुका है
श्री मीना के मुताबिक पहले चरण के बाद मंगलवार से पार्टी कार्यकर्ता प्रचार अभियान को आगे बढ़ाते हुए मंगलवार से टोली बनाकर सेक्टर बाई प्रचार करेंगे मंगलवार से अलग अलग क्षेत्र में टोलियो द्वारा जनसंपर्क किया जायेगा रविवार को प्रचार अभियान के दौरान श्रीमती सुनीता तिवारी, श्रीमती उमा विश्वकर्मा, श्रीमंती विजया माझी, श्रीमती लीला देवी नंदनवार, माया गिरी, पिंकी पटेल, रामपति गिरी, सरोज अस्थाना, पुष्पा सक्सेना, रिंकी दुबे, संगीता पटेल, रिंकी माहौर, हेमलता सेन, ममता धाकड़,
आदि महिला कार्यकर्ता उपस्तिथ थी।
मंडल उपाध्यक्ष श्याम सिंह मीना, रविंद्र पाटीदार, मनोहर मीना, नरेश राजपूत, श्री निवास मिश्रा जी.पि तिवारी, डी एम परदेशी, उमेश पटेल, रविकांत यादव, हरक बहादुर सिंह, रवि प्रकाश बाजपाई, गोकुल मिश्रा, कन्हैया लाल सोनी, डी पी द्विवेदी, आशीष वाजपेई, धीरज पांडे, , सीताराम जाटव, एच. सी. शिंदे, अरविन्द दुबे, हरि ओम नागर, ओम प्रकाश मालवी, दयाराम रघुवंशी, राजाराम रघुबंशी, उदय वर्मा, मदन राजपूत, दिनेश मीना, आकाश मीणा, संजीत मीना, लोरिक शर्मा, सुरजीत यादव, शेखर गुप्ता, मदन राजपूत, सुमन पूरी, हामिद खान, बरदानी लाल, मनीष बंसोड आदि मौजूद थे!