Advertisement
भोपाल। मप्र के रतलाम में हुई महिला बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के मामले में तूल पकड़ लिया है। हनुमान जी की प्रतिमा के सामने महिला बॉडी बिल्डरों द्वारा टू-पीस में रैंप वॉक और डांस करने के विराेध में कांग्रेस ने भाजपा पर हमला बोला है। कांग्रेस ने हनुमान जी की प्रतिमा के सामने अश्लीलता प्रदर्शन करने का आरोप लगाया है और विरोध में हनुमान चालीसा का पाठ करने जा ही है। इस पूरे मामले में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भी होलिका दहन पर्व पर प्रदेश भर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बुराई का पुतला दहन करने का आव्हान किया है।
कांग्रेस नेता आज मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में चालीसा पाठ करने जा रहे है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि रतलाम में भगवान हनुमान की प्रतिमा के सामने महिला बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के विरोध में चालीसा का पाठ कर सद्बुद्धी की कामना की जाएगी।वहीं कमलनाथ ने रतलाम मामले को लेकर सत्ताधारी बीजेपी पर निशाना साधा है। रतलाम में भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम में भगवान बजरंगबली का अपमान किया गया। हिंदू धर्म के इस अपमान से हृदय व्यथित है। मैं आग्रह करता हूं कि आज आप अपने शहर और गांव में बुराई के पुतले जलाएं और अच्छाई को जागृत करने के लिए सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का पाठ करें।
कमलनाथ ने ट्वीट के माध्यम से कहा कांग्रेस पार्टी के प्यारे साथियो, आज मंगलवार को होलिका दहन का पावन पर्व है। इस दिन सभी बुराइयों को जलाकर भस्म कर देने की सनातन धर्म की परंपरा है। हाल ही में हमने एक बहुत बड़ी बुराई देखी कि किस तरह रतलाम में भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम में भगवान बजरंगबली का अपमान किया गया। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म के इस अपमान से हृदय व्यथित है। मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आज आप अपने शहर और गांव में बुराई के पुतले जलाएं और अच्छाई को जागृत करने के लिए सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का पाठ करें। रात्रि काल में परंपरा के अनुसार होलिका दहन में भाग लें। जय सियाराम
गौरतलब है कि रविवार को रतलाम में एक बॉडी बिल्डिंग प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई थी। इस कार्यक्रम में महिला पहलवानों से हनुमान जी की प्रतिमा के सामने टू पीस में रैंप वॉक करवाया गया। इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद से ही कांग्रेस पार्टी के तमाम नेताओं ने इस घटनाक्रम पर अपना विरोध जताया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |