Advertisement
मप्र की सत्ता में पांचवी बार कामयाबी हासिल करने के लिए बीजेपी ने एक्सरसाइज शुरू कर दी है। शनिवार को बीजेपी ऑफिस और सीएम हाउस में बीजेपी कोर ग्रुप में बैठक के बाद आज भी प्रदेश भाजपा कार्यालय में मंत्रियों की बैठक चली। सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के अलावा करीब डेढ़ दर्जन मंत्री मौजूद रहे।बीजेपी ऑफिस में हुई बैठक में मंत्रियों को संगठन की तरफ से यह साफ कहा गया है कि यदि हम सरकार में हैं तो संगठन और कार्यकर्ताओं की वजह से और इसी कारण से आप मंत्री हैं, इसलिए संगठन के कामों को प्राथमिकता दें। पार्टी जो भी कार्यक्रम निर्धारित करे, उन्हें गंभीरता पूर्वक समयबद्ध तरीके से पूरा करें। किसी भी हालत में कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर करने की कोशिश करें। कार्यकर्ताओं को संतुष्ट होना बहुत जरूरी है। जो मंत्री संगठन के कामों में गंभीरता नहीं दिखाएंगे, आगे स्वयं उत्तरदाई होंगे।नगरीय प्रशासन राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने बताया कि आज की बैठक में सार्थक चर्चा हुई है। मंत्रियों ने अपने प्रभार के जिलों के प्रवासों की जानकारी दी है। सभी मंत्रियों को प्रभार के जिलों में प्रवास बढ़ाने को कहा गया है। कई मंत्री ऐसे हैं जिन्होंने अपने प्रभार के जिलों की दूरी ज्यादा बताई है। मंत्रियों के इस अनुरोध पर जल्द ही प्रभार के जिलों में बदलाव भी किया जाएगा।सीएम ने प्रदेश भाजपा कार्यालय के गार्डन में मंत्रियों के साथ पौधारोपण किया। इससे पहले बैठक में मंत्रियों ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को जन्मदिन की बधाई भी दी। बैठक में मंत्री अरविंद भदौरिया, इंदर सिंह परमार, तुलसी सिलावट, प्रभुराम चौधरी, ओपीएस भदौरिया, गोविन्द सिंह राजपूत मौजूद रहे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |