Advertisement
छिंदवाड़ा। केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को अपनी छिंदवाड़ा प्रवास के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए राहुल गांधी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि छतीसगढ़ के रायपुर में राहुल गांधी ने कहा कि मेरे पास एक मकान नहीं है, मेरे नाम पर। गिरिराज सिंह ने कहा कि ये ओछी राजनीति क्यों कर रहे हो। मकान की जरूरत थी तो लोकसभा की तनख्वाह से ले लेते। इंदिरा आवास योजना में ले लेते। दादी जी का नहीं लिया तो आवेदन कर देते तो प्रधानमंत्री आवास दिला देते। हमने 74 लाख आवास इंदिरा आवास के बनाया। राहुल गांधी विदेश में जाकर देश को गाली दे रहे हैं। इनकी देशभक्ति पर मुझे शंका है। विवेकानंद के बाद आज यदि दुनिया में किसी ने झण्डा गाड़ा तो वो मोदी है। अरविंद केजरीवाल ने खालिस्तानियों के समर्थन से मुख्यमंत्री लिया है। खालिस्तानी कीमत ले रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री सिंह ने कहा कि इस बार छिंदवाड़ा में कमलनाथ का झूठ नहीं चल पाएगा और भाजपा सातों विधानसभा सीटें जीतेगी। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पिछले कई सालों से जनता को गुमराह करके झूठ की राजनीति कर रहे हैं। कन्हान सिंचाई काम्प्लेक्स में घोटाले का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा जांच के बाद सच सामने आएगा। उन्होंने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की व मप्र की शिवराज सरकार को भी सराहा। केन्द्रीय मंत्री शनिवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |