Advertisement
भोपाल के बैरसिया में गुरुवार को कांग्रेसियों ने बिजली कंपनी के ऑफिस का घेराव कर दिया। उन्होंने बिलों को जलाकर नारेबाजी भी की। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों की पुलिस से नोंकझोंक भी हुई।बढ़े हुए बिजली बिल और चेकिंग के नाम पर मनमानी कर अनाप-शनाप जुर्माना प्रकरण बनाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बैरसिया बिजली विभाग के दफ्तर का घेराव किया। इस दौरान शिवराज सरकार, बिजली विभाग और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। कांग्रेस नेता राम भाई मेहर ने कहा कि चाहे किसान हो या आम उपभोक्ता, बिजली कंपनी मनमाने बिल दे रही है। इस कारण आम व्यक्ति बिल नहीं भर पा रहा है। दूसरी ओर, क्षेत्र में बिजली भी घंटों तक गुल हो रही है। जिससे हर वर्ग परेशान हैं। यदि कहीं ट्रांसफार्मर जला और उसे नहीं सुधारा गया तो विधायक का पुतला जलाएंगे। पुलिस हमें ऐसा करने पर किसी भी कीमत पर नहीं रोक पाएगी। कांग्रेस महासचिव अवनीश भार्गव, कांग्रेस जिला ग्रामीण अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के सांसद प्रतिनिधि मेहर, कांग्रेस नेत्री जयश्री हरिकरण, कांग्रेस भोपाल जिला ग्रामीण कार्यवाहक अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजू धाकड़ आदि कांग्रेसी मौजूद थे। उन्होंने बिजली के मुद्दे पर सरकार और अफसरों को जमकर घेरा।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |