कांग्रेस नेता आरिफ मसूद ने इस संबंध में कहा कि भाजपा के विधायक रामेश्वर शर्मा एवं अन्य नेताओं के पास सिवाय नामकरण के लगता है कोई काम नहीं बचा है। यह लोग सुबह से इसी काम के लिए निकलते हैं कि कहां का नाम बदल दें। अभी महापौर आलोक शर्मा ने अंबेडकर को दरकिनार कर सावरकर के नाम फ्लाईओवर कर दिया। मसूद ने कहा कि मार्ग का नाम जब आलम था तो फिर क्यों बदल दिया।
विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस के आधारों को निराधार बताया और कहा कि इसमें कोई राजनीति नहीं है यह तो जनता की मांग है। अभी तक यह सड़क हिनौतिया आलम मार्ग कहलाती थी, किवंदतियों से यह नाम चलता आ रहा था इसलिए जनता की मांग आई और हमने उसे स्वीकार लिया। क्षेत्रवासियों ने इसका स्वागत किया। हम सरकारी रिकॉर्ड में यह बदलवाने के लिए चिट्ठी लिख रहे हैं।
Other Source
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |