Advertisement
मध्यप्रदेश के दमोह में जमीन विवाद में 2 बुजुर्गों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने मंगलवार सुबह करीब 10 बजे उनके घर के बाहर हमला किया। घायल बुजुर्गों को जिला अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है। घटना पथरिया थाना क्षेत्र के हिनौता घाट गांव की है।मारपीट में घायल हुए हरिशंकर शुक्ला ने बताया कि मैंने वर्ष 2021 में 3 एकड़ जमीन खरीदी थी, तभी से गांव के आरोपी परिवार से विवाद चल रहा है। सालभर पहले मुझे आरोपियों ने हत्या के प्रयास के झूठे मामले में फंसाया था। जब हमने सीबीआई जांच की मांग की तो मामला जांच में चला गया और हमें जमानत मिल गई। इसी बात से आरोपी गुस्से में थे और हमेशा झगड़ने का प्रयास करते थे।आज आरोपियों के खेत में फसल की थ्रेसिंग थी। मेरे खेत से होकर ही उनके खेत में जाने का रास्ता है, इसलिए मैंने अपने खेत से उनका ट्रैक्टर निकालने के लिए मना कर दिया। इसके बाद आरोपी जाहर सिंह, उम्मेद सिंह, माखन सिंह, अर्जुन सिंह हथियार लेकर मेरे घर पहुंचे और गोलियां चलाना शुरू कर दिया। मेरे पिता बद्री शुक्ला (68) और बड़े पिताजी रामसेवक शुक्ला (65) घर के बाहर खड़े थे।आरोपियों ने गोलियां चलाईं तो उन दोनों को लगी, जिससे वे जमीन पर गिर गए। मैं दौड़कर अपने घर के भीतर गया और लाइसेंसी बंदूक निकाल कर मैंने दो हवाई फायर किए। इसके बाद आरोपी वहां से भाग गए। हम अपने पिता और बड़े पिता को लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां से दोनों को जिला अस्पताल भेजा गया। यहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है।हरिशंकर के भाई मुकेश शुक्ला ने बताया कि आरोपी हमेशा ही उन्हें परेशान करते थे। आज घर में आकर उन्होंने हमला किया, जिसमें मेरे पिता और बड़े पिता की मौत हो गई है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो चुके हैं। एसपी राकेश कुमार सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आसपास के सभी थानों की पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिए।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |