Advertisement
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत कई बार अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते है। और एक बार फिर मंगलवार को उनका एक बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि सिर्फ एक विचारधारा या फिर कोई एक शख्स देश को बना या बिगाड़ नहीं सकता। दुनिया के अच्छे देशों में हर तरह के विचार होते हैं। उनके पास भी सभी प्रकार के सिस्टम हैं, और वे सिस्टम की इस भीड़ के साथ बढ़ रहे हैं। दरअसल, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत मंगलवार को राजरत्न पुरस्कार समिति की ओर से आयोजित पुरस्कार समारोह में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने नागपुर के पूर्व शाही घराने-भोंसले परिवार के बारे में बात की। मोहन भागवत बोले, यह परिवार संघ के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार के समय आरएसएस से जुड़ा था। छत्रपति शिवाजी महाराज ने स्वराज्य की स्थापना की और दक्षिण भारत को अत्याचारों से मुक्त कराया। वहीं, नागपुर भोंसले परिवार के शासन में पूर्व और उत्तर भारत शोषण से मुक्त हुआ था। राजा का अर्थ होता है, सबका सेवक न कि शासक। अब जमाना प्रजातंत्र का इसलिए अब राजा नहीं रहे हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |