Advertisement
मध्यप्रदेश के सिवनी में पीपरताल जलाशय में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। बताया जा रहा है बच्चे उनके पापा के साथ ट्रेक्टर धोने गए थे उसी वक्त यह हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार जानकारी के अनुसार बेलगांव निवासी विजय रिनायत जो ट्रैक्टर धोने के लिए अपने दो बालकों के साथ गए हुए थे। ट्रैक्टर धोने के बाद विजय रिवायत ट्रैक्टर लेकर बाहर निकल गए और पीछे देखा तो दोनों बालक दिखाई नहीं दिए। प्रांशु उम्र 14 वर्ष नवमीं का छात्र और प्रतीक उम्र 12 वर्ष सातवीं का छात्र गहरे पानी में जाने के कारण दिखाई नहीं दिए। जिसके बाद विजय रिनायत ने परिजनों को मामले की सूचना दी। साथ ही पुलिस थाना उगली को सूचना दी गई। जिसके बाद एएसआई सीएल सींगमारे थाना प्रभारी एसएस भारद्वाज के दिशा निर्देश के बाद घटनास्थल पर पहुंचे। जहां पर स्थानीय मछुआरों और गोताखोरों की मदद से दोनों बालकों के शवों को तलाश कर बाहर निकाला गया। जिसके बाद बच्चों के शव का पोस्टमॉर्टम करा कर परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |