Video

Advertisement


मुहूर्त राहुकाल राशिफल चौघड़िया शनिवार 11 फरवरी 2023
मुहूर्त  राहुकाल  राशिफल  चौघड़िया  शनिवार 11 फरवरी 2023

शक सम्वत 1944

विक्रम सम्वत 2079 श्री नल

दिन काल 18:28:

मास फाल्गुन

तिथि   पंचमी - 09:11:25 तक

नक्षत्र    चित्रा - 25:40:33 तक

करण   तैतिल - 09:11:25 तक, गर - 21:34:34 तक

पक्ष    कृष्ण

योग    शूल - 16:20:31 तक

वार    शनिवार

सूर्य राशि मकर

सूर्योदय     07:03:11

सूर्यास्त     18:08:01

चन्द्र राशि     कन्या - 13:03:29 तक

ऋतु    शिशिर

दिशा शूल पूर्व

राहु काल 09:49:23 से 11:12:29 तक

सुझाव- दही खाकर तथा माता दुर्गा को प्रणाम कर घर से निकलें।

----------------

दिन का चौघड़िया

=======

परम्परागत रूप से चौघड़िया का उपयोग यात्रा के मुहूर्त के लिए किया जाता है

काल 07:02 AM - 08:25 AM

शुभ 08:25 AM - 09:48 AM

रोग 09:48 AM - 11:11 AM

उद्वेग 11:11 AM - 12:34 AM

चर 12:34 AM - 13:57 PM

लाभ 13:57 PM - 15:20 PM

अमृत 15:20 PM - 16:43 PM

काल 16:43 PM - 18:08 P M

टिप्पणी -१२ घण्टे की घड़ी दिल्ली के स्थानीय समय के साथ और सभी चौघड़िया मुहूर्त!

==============================

राशिफल-

==============

मेष

आज का दिन आपके लिए सेहत के मामले में कुछ कमजोर रहने वाला है। आपके किसी जरूरी काम के समय रहते पूरा होने की पूरी संभावना है। परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम के होने से परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। कार्य क्षेत्र में आपकी छवि और निखर कर आएगी,नी बातों पर भरोसा करने से बचना होगा।

वृष

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपके कुछ घरेलू खर्च अक्समात बढ़ने से आप परेशान रहेंगे, लेकिन आप उन पर लगाम लगाने की कोशिश कर सकते हैं। संतान को यदि आप जिम्मेदारी देंगे, तो वह उन पर खरी उतरेगी। अपनी आय और व्यय में संतुलन नहीं बनाया, तो आपका बजट गड़बड़ा सकता है।

मिथुन

आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी भरा रहने वाला है। आप किसी काम में लापरवाही बिल्कुल ना बरतें, नहीं तो समस्या हो सकती है। बिजनेस में यदि आप कुछ नई योजनाओं को बनाएंगे, तो वह आगे चलकर आपके लिए अच्छा लाभ दे सकती हैं। किसी सरकारी योजना में ध्यान लगाना आपके लिए बेहतर रहेगा। घर परिवार में यदि कोई वाद-विवाद की स्थिति हो,

कर्क

आज का दिन आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा। आपकी कुछ नये लोगों से मुलाकात होगी, जो आपके लिए फायदेमंद रहेगी। आप अपनी एनर्जी फालतू के कामों में ना लगाएं। घर परिवार में कोई ऐसी बात हो सकती है,

सिंह

आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। आपको अपने व्यापार संबंधी किसी काम को लेकर यात्रा पर जाना पड़ सकता है। वाहन की अक्समात खराबी के कारण आपका धन खर्च भी बढ़ सकता है। यदि कोई मित्र सलाह भी दे तो भी पूरी जानकारी लेकर ही कोई कार्य आरंभ करें।

कन्या

आज का दिन आप अपने अधूरे पड़े कामों को पूरा करने में समय व्यतीत करेंगे। आप किसी समस्या के कारण खुद को अकेला महसूस करेंगे। अपने माता-पिता से बातचीत कर हल खोजने का प्रयास करें। कोई बेवजह की चिंता सताएगी जिसके लिए आप परेशान रहेंगे और वह परेशानी आपके स्वभाव में भी दिखेगी। आपको किसी काम को लेकर समस्या हो सकती है,

तुला

आज का दिन विद्यार्थियों के लिए बेहतर रहने वाला है। रोजगार की तलाश में भटक रहे लोगों को कोई शुभ सूचना मिल सकती है। आप अपने दोस्तों व परिवार के सदस्यों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे।

वृश्चिक

आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है। आप रुपए पैसे का लेनदेन बहुत ही सोच विचार करे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आप आज किसी से उधार लेने से बचे, नहीं तो समस्या हो सकती हैं। परिवार में यदि किसी सदस्य के विवाह में कोई बाधा आ रही थी, तो वह दूर होगी।

धनु

आज आपके ऊपर जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है। बिजनेस कर रहे लोगों को अपनी डील बहुत ही सावधानी से फाइनल करनी होगी। कार्यक्षेत्र में आपको किसी व्यक्ति के कहने में आकर गलत बात के लिए हां करने से बचना होगा। आप अपने जीवनसाथी के लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं,

मकर

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। अपने मन की बातों को किसी से शेयर न करें। आपके साथ धोखा हो सकता है। आप अपने पार्टनर के साथ किसी बात पर ना उलझें।

कुंभ

आज का दिन आपके लिए मौज मस्ती भरा रहने वाला है। ग्रहस्थ जीवन जी रहे लोग अपने साथी के साथ कहीं घूमने फिरने की योजना बनाएंगे। आप किसी मित्र के कहने में आकर किसी बड़े निवेश संबंधी योजना में हाथ ना डालें, नहीं तो समस्या हो सकती हैं।

मीन

आज का दिन आपके लिए कुछ निराशा भरा रहने वाला है। आपको अपने आस-पड़ोस में होने वाले वाद-विवाद में बेवजह पड़ने से बचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको अपने किसी दूर रह रहे परिजन की ओर से कोई अशुभ समाचार मिल सकता है। जो लोग सट्टेबाजी या लॉटरी में अपने धन का निवेश करते हैं, उन्हें आज बहुत ही सोच विचार कर धन लगाना होगा। आपका धन डूब सकता है,

=====================

आचार्य आशु जी

9899606198

Kolar News 11 February 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.