Advertisement
प्रेम प्रसंग के बाद दोनों पांच साल से पति - पत्नी के तरह लिविंग में रह रहे थे। लेकिन एक माह से दोनों के बीच में दूरियां बढ़ती जा रही थी।दोनों में मामूली बातों पर विवाद भी होने लगा था।एमटेक छात्रा इस कदर तनाव से गुजर रही थी कि उसने अपनी पीड़ा को डायरी में लिखना शुरू कर दिया था।इधर, पुलिस ने एमटेक छात्रा के गायब लिविंग पार्टनर को भी मंगलवार को ढूढ़ निकाला। उसने पुलिस पूछताछ में दोनों के बीच में विवाद होने की बात बताई है।पुलिस ने लिविंग पार्टनर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की तैयारी कर ली है।
गौरतलब है कि मूलतः बेगूसराय बिहार निवासी 23 वर्षीय श्रृष्टि पिता धुरेंद्र शर्मा एलएनसीटी कॉलेज में एमटेक द्वितीय वर्ष की छात्रा थी।उसने रविवार रात 206 पार्क सिमरन ऑरियन कॉलोनी किराये के मकान में रविवार रात दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी।वह लिव- इन- रिलेशन में दीपक कुमार सिंह के साथ रहती थी। सुसाइड की सूचना पुलिस को देने के बाद दीपक कुमार सिंह गायब हो गया था। पुलिस ने मंगलवार को उसे ढूढ़ निकाला। इधर,एमटेक छात्रा श्रृष्टि की मौत सूचना के बाद मंगलवार दोपहर उसके पिता भोपाल आ गए। उनकी मौजूदगी में पीएम होने के बाद बेटी का शव सौंप दिया गया। सुभाष नगर विश्राम घाट में बेटी का अतिंम संस्कार भी कर दिया।
श्रृष्टि के पिता घुरेंद्र शर्मा ने बेटी की मौत पर बात करने से तो साफ इंकार कर दिया। उन्होंने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि पांच साल से उनकी बेटी भोपाल में रहती थी। उसने कभी इस बात का जिक्र नहीं किया था कि वह किसी युवक के साथ लिविंग में रहती है। उसने तो बता रखा था कि वह गर्ल्स हॉस्टल में रहती है।
टीआई गौरव बुंदेला ने बताया कि श्रृष्टि की सुसाइड की सूचना देने के बाद गायब लिविंग पार्टनर दीपक को पुलिस ने ढूढ़ निकाला है। पुलिस पूछताछ में उसने खुलासा किया है कि कॉल सेंटर में काम करने के कारण ज्यादा समय श्रृष्टि के साथ नहीं गुजर पा रहा था। इसके कारण दोनों के बीच में विवाद होता था । 12 नवबंर को दोनों के बीच में इसी बात को लेकर जमकर कहासुनी भी हुई थी। इसके बाद से दोनों में बात नहीं हो रही थी।
कोलार थानाप्रभारी गौरव सिंह बुंदेला ने बताया कि दीपक के बयान और मृतक के पास से मिली डायरी से कई ऐसे साक्ष्य है। जो उसके मानसिक तनाव की बात सामने ला रहे है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद दीपक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। फिलहाल जांच जारी है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |