Advertisement
इंदौर के बड़ी भमौरी में रहने वाले एक बाउंसर का पालतू डॉग सोमवार को गुम हो गया। इलाके में ही वह ईंट भट्टे के मालिक को मिला जिसे उसने दोपहर तक बांधकर रखा। इसके बाद मालिक के नही मिलने पर हीरा नगर थाने में पदस्थ आरक्षक को सौंप दिया। आरक्षक ने उसे अपने घर छिंदवाड़ा भेज दिया। दूसरे दिन मालिक को जानकारी लगी कि ईट भट्टे पर उसका डॉग दिखा था। जब डॉग का मालिक यहां पहुंचा तो उसे अपना पालतू डॉग छिंदवाड़ा में होने की जानकारी लगी।मामला रामनगर बड़ी भमौ का है। यहां बाउंसर का काम करने वाला शुभम नाम के व्यक्ति का पालतू डॉग बडी सोमवार दोपहर लापता हो गया था। शुभम उसकी तलाश करने लगा। लेकिन वह मंगलवार तक नही मिला। दूसरे दिन शुभम को जानकारी लगी कि कृष्णा डेयरी के पास कैलाश ईंट भट्टे के मालिक राहुल को उनका डॉग घूमते हुए मिला था। जब शुभम यहां पहुंचा तो राहुल ने बताया कि शाम तक मालिक की जानकारी नही मिलने के बाद उसने डॉग को हीरानगर के सिपाही अनिल जैसवाल को सौंप दिया था। शुभम जब सिपाही अनिल के पास पहुंचा तो उसने बडी को छिंदवाड़ा भेजने की बात कही। शुभम से कहा कि अब वह या तो डॉग के रुपए ले ले या फिर उसे ले जाने में जो किराया लगा है वह देकर डॉग वापस ले जाए।इस मामले में अनिल जैसवाल ने बात करते हुए कहा कि शुभम मेरे पास आया था। मैने किराया नही मांगा। उससे तीन हजार रुपए किराया लगने की बात कही थी। उसे कहा था कि वह डॉग जाकर खुद ले आए और वहां तक का किराया खुद वहन कर ले।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |