Advertisement
पचमढ़ी में एक आर्मी ट्रेनी कैप्टन का शव ट्रेनिंग सेंटर के कमरे में फंदे पर लटका हुआ मिला। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार सोमवार रात 8.30 बजे एईसी कैंपस में रहवासी कमरे में कैप्टन का शव साथियों ने फांसी पर लटका देखा। मृतक सरताज सिंह कारला (29) निवासी एईसी सेंटर ऑफिसर मेंस आवास है। मूल रूप से कानपुर उत्तरप्रदेश के रहने वाले थे। सोमवार रात करीब 8.30 बजे उनके आवास में उनका शव फांसी के फंदे पर लटका दिखा। लेफ्टिनेंट कर्नल राजेश पाटिल ने पचमढ़ी थाने को सूचना दी। शव पंखे में चादर से बने फंदे पर लटका मिला। थाना प्रभारी रूपलाल उइके, एफएसएल अधिकारी रिषिकेश यादव, एसआई हमीर सिंह घटना स्थल पर मुआयना करने पहुंचे है। घटना की सूचना आर्मी आफिसर द्वारा परिजन को दी गई। मंगलवार को परिजन कानपुर से पचमढ़ी पहुंच गए। परिजन के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम पचमढ़ी में हुआ। अंतिम संस्कार पचमढ़ी में ही करने की तैयारी है। एसपी डॉक्टर गुरकरन सिंह ने बताया ट्रेनी कैप्टन सरताज सिंह कालरा पिछले डेढ़ साल से आर्मी एजुकेशन सेंटर में पदस्थ थे। यहां उनकी ट्रेनिंग चल रहीं थीं।ट्रेनी कैप्टन म्यूजिकल विंग में थे। सुसाइड का कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। ऍफ़एसएल टीम जांच कर रहीं है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |