Advertisement
बावड़िया रेलवे लाइन नई पुलिया के पास देर रात युवक और युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। युवक के शरीर पर चोट के निशान नहीं है, जबकि युवती के रेल की चपेट में आने की बात सामने आई है। पुलिस का कहना है कि यह हादसा है या सुसाइड, इसका खुलासा पीएम रिपोर्ट के आने के बाद ही होगा।
शाहपुरा पुलिस के एसआई आरएन टेकाम ने बताया कि रविवार रात करीब 11 बजे युवक और युवती की लाश मिलने की सूचना मिली थी। युवक की पहचान 32 वर्षीय गोलू साहू पिता भगवानदास साहू निवासी बावड़िया गांव के रूप में हुई, जबकि महिला 35 वर्षीय कमला पति पतंगे थी, जो शासकीय स्कूल के पास बागमुगालिया में रहती थी।
पुलिस जांच सामने आया है कि मृतका कमला के दो बच्चे हैं। पति पांच साल पहले उसे छोडकर महाराष्ट्र चला गया था। वह अपने भाई शंकर के साथ ही रहती थी। वहीं गोलू साहू के तीन बच्चे हैं। पत्नी साथ में रहती है। पिछले एक महीने तक ये दोनों मंडीदीप में एक साथ मजदूरी करते थे। फिलहाल दोनों ही बेरोजगार थे।
मृतका के भाई शंकर ने बताया कि कमला रविवार की दोपहर दो बजे घर से निकली थी। वहीं गोलू के दोस्त सुरेश ने बताया कि वह आखिरी बार रविवार को दोपहर में मिला था। इसके बाद दोनों के शव रविवार रात करीब 11 बजे रेलवे पटरी पर मिले।
अभी संदिग्ध है मामला
जांच अधिकारी आरएन टेकाम का कहना है कि संभावना है कि युवक-युवती ने ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी की हो। आशंका है कि मंडीदीप से दोनों ट्रेन से आए हों और बावड़िया पुलिया के पास ट्रेन की गति धीमी होने पर घर के पास उतरने कोशिश में गिरकर मौत हुई हो। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट और रेलवे गार्ड के बयान के बाद मौत के कारण स्पष्ट होगा।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |