Advertisement
रविवार अवकाश होने के बाद भी नोट बदलने के लिए आज बैंक खोले गए। सभी बैंकों के सामने सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें लग गईं। कोलार एमपी नगर, बीएचईएल, शाहपुरा, टीटी नगर, बैरागढ़, 10 नंबर सहित सभी इलाकों में ऐसी ही स्थिति रही। लेकिन समस्या वहीं पुरानी है। कुछ एटीएम आज भी चालू नहीं है। जो चालू है उनमें काफी समय लग रहा है। दूसरी ओर बैंकों में भी 4 हजार रुपए बदलने के लिए 4 घंटे लग रहे हैं।
शहर के जिन बैंकों के पास चाय-नाश्ते की दुकानें हैं, वहां पर दुकानदारों की आज चांदी थी। लोग सुबह से लाइन में लगकर आपस में बातचीत करके चाय-नाश्ते के लिए समय निकाल रहे थे। जो व्यक्ति लाइन से बाहर जाता है वह आगे-पीछे वालों को बताकर नाश्ता करने जाता है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |