Advertisement
- शाहजहांनाबाद काली मंदिर में हिन्दू जागृत मंच द्वारा महाआरती का आयोजन
भोपाल। अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर का काम समय पर पूरा हो और श्रीराम मंदिर बनने के बाद सभी पूरे देश में सुख और शांति हो। यह मनोकामना लेकर हिंदू जागृत मंच द्वारा शाहजहांनाबाद स्थित मां काली के मंदिर में सामूहिक आरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और मंच के संरक्षक डा. दुर्गेश केसवानी ने आरती में पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इस पर डा. केसवानी ने बताया कि महाकाल लोक के बाद ओंकारेश्वर, सलकनपुर, दतिया, शनिश्चरा, मैहर और चित्रकूट मंदिर का भी जीर्णोद्धार होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में धार्मिक स्थलों का लगातार विकास हो रहा है। यह सभी कार्य पूर्ण हो ऐसी मां से प्रार्थना की गई। इस अवसर पर मंच के संयोजक सुनील जैन,शिवा चौहान,बसंत गनोते, शिव इसरानी,राहुल बाथम,श्रेयांश जैन, सुरेश शुक्ला, राहुल मालवीय,देव भोले और मुकेश सरन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
भोपाल के मंदिरों का जीर्णोद्धार जरूरी :
मंच के संयोजक सुनील जैन ने कहा कि लोगों को धर्म से जोड़ने पौराणिक मंदिरों का जीर्णोद्धार बहुत जरूरी है। भोपाल में भी कई मंदिर हैं, जिनका जीर्णोद्धार जरूरी है। जैन ने कहा कि श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना करने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में शहर के मंदिरों में भी सुरक्षा व्यवस्था और अन्य सुविधाओं काे बढ़ाया जाना चाहिए। मंदिरों में नियमित धार्मिक आयोजन होते रहना चाहिए । जिससे लोगों को आसानी से धर्म के साथ जोड़ा जा सके।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |