Video

Advertisement


अब तक नहीं मिला 25 लाख का चोर
bank chori
 
भोपाल को-आॅपरेटिस सेंट्रल बैंक की शाहपुरा शाखा में 26 अक्टूबर को लॉकर काटकर 25 लाख की चोरी करने वाले संदिग्ध को पुलिस आठ दिन में भी नहीं खोज सकी है। बदमाश का हुलिये के आधार पर पुलिस तलाश रही थी। कुछ पुराने कर्मचारियों पर संदेह के आधर पर नजर रखी जा रही थी। अब तक लगभग 45 लोगों से पुलिस पूछताछ कर चुकी है, लेकिन किसी भी नतीजे तक नहीं पहुंच सकी है। चोरी के बाद शाहपुरा के टीआई का ट्रांसफर व दीपावली की सुरक्षा में व्यस्त पुलिस द्वारा जांच में सुस्ती बरती गई। इसी बीच आतंकियों के जेल से भागने के बाद पूरी भोपाल पुलिस  एक ही मामले में व्यस्त होने के कारण चोरी का खुलासा नहीं हो सका। ज्ञात हो कि भोपाल को-आपरेटिव सेंट्रल बैंक की ग्यारह सौ क्वार्टर शाखा यहां शाहपुरा बी-सेक्टर स्थित गेट नंबर आठ के पास स्थित है।
घटना के समय शाहपुरा के थाना प्रभारी रहे आशीष धुर्वे को अब एमपी नगर जैसे महत्वपूर्ण थाने का प्रभार सौंपा गया है। ज्ञात हो कि शाहपुरा में पदस्थापना के दौरान कोई भी बड़ी उपलब्धि हासिल न करने के बावजूद एमपी नगर का प्रभारी बनाया गया है।
Kolar News 3 November 2016

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.