Video

Advertisement


मुहूर्त राहुकाल राशिफल चौघड़िया मंगलवार 1 नवंबर 2022
मुहूर्त  राहुकाल  राशिफल  चौघड़िया  मंगलवार 1 नवंबर 2022

शक सम्वत 1944

विक्रम सम्वत 2079 श्री नल

मास . कार्तिक

तिथि    अष्टमी - 23:06:42 तक

नक्षत्र    श्रवण - 26:53:46 तक

करण    विष्टि - 12:08:46 तक, बव - 23:06:42 तक

पक्ष    शुक्ल

योग    शूल - 13:14:30 तक

वार     मंगलवार

सूर्य राशि तुला

सूर्योदय    06:32:43

सूर्यास्त      17:36:24

चन्द्र राशि     मकर

ऋतु    हेमंत

शुभ समय==अभिजित 11:59:08 से 12:51:52 तक

दिशा शूल उत्तर

राहु काल 15:34:39 से 17:11:33 तक

सुझाव- भगवान को गुड़-धनिया अर्पण कर हनुमानजी को प्रणाम कर घर से निकलें।

----------------

दिन का चौघड़िया

=======

परम्परागत रूप से चौघड़िया का उपयोग यात्रा के मुहूर्त के लिए किया जाता है

रोग -अमंगल 05:29 ए एम से 07:11 ए एम

उद्वेग -अशुभ 07:11 ए एम से 08:53 ए एम

चर -सामान्य 08:53 ए एम से 10:35 ए एम

लाभ -उन्नति 10:35 ए एम से 12:18 पी एम

अमृत -सर्वोत्तम 12:18 पी एम से 02:00 पी एम

काल -हानि 02:00 पी एम से 03:42 पी एम

शुभ -उत्तम 03:42 पी एम से 05:24 पी एम

रोग -अमंगल 05:24 पी एम से 07:07 पी एम

टिप्पणी -१२ घण्टे की घड़ी दिल्ली के स्थानीय समय के साथ और सभी चौघड़िया मुहूर्त!

==============================

राशिफल-

============

मेष 

मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन शुभ परिणाम लेकर आएगा। आपको संतान पक्ष की ओर से खुशखबरी सुनने को मिल सकती है जिससे आपका मन प्रसन्नचित हो उठेगा। यदि सेहत में लंबे समय से कुछ गिरावट चली आ रही थी,तो उसमें भी सुधार होगा। यदि आपने पहले कोई निवेश किया था तो आपको उसका लाभ मिल सकता है। आप अपने धन का कुछ हिस्सा एफडी,बैंक आदि में निवेश करने में कामयाब रहेंगे। अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं 

वृष 

आज का दिन आपके लिए कुछ चुनौतियों से भरा रहने वाला है। आज आप आत्मविश्वास से भरपूर रहने के कारण किसी भी कार्य को निसंकोच करने के लिए तैयार रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपसे कोई गलती होने से आपको अधिकारियों से आपको डांट खानी पड़ सकती है। आपका किसी सरकारी योजना में अटका हुआ धन आज आपको प्राप्त हो सकता है। आपको किसी धन संबंधित समस्या में लेनदेन करने से पहले अपने माता-पिता से बातचीत अवश्य करें,

मिथुन 

आज का दिन राजनीति में कार्यरत लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है। आप अपनी पूरी जिम्मेदारी से कार्यों को पूरा करेंगे और अपनी पूरी जिम्मेदारियां बखूबी निभाएंगे,जिसके बाद पार्टी द्वारा उनको कोई नया पद प्राप्त हो सकता है। आप  परिवार में छोटे बच्चों के साथ पिकनिक पर जाने की योजना बना सकते हैं। आपके माता-पिता के सहयोग से आपकी आज किसी नए घर को खरीदने की इच्छा भी पूरी हो सकती है,लेकिन आपको वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा,नहीं तो वह आपका कोई लड़ाई झगड़ा करा सकती है। 

कर्क 

आज का दिन आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। किसी सरकारी योजना से अच्छा लाभ कमाएंगे। व्यापार कर रहे लोग आज किसी पर आंख मूंदकर भरोसा ना करें,नहीं तो वह उनके साथ कोई धोखा कर सकता है। आज आपकी पद प्रतिष्ठा बढ़ सकती है। धार्मिक संस्थाओं से जुड़े लोग निस्वार्थ होकर अपना धन परोपकार के कार्यों में लगाएंगे। आपको किसी लेनदेन के मामले में सावधानी बरतनी होगी,नहीं तो आपसे कोई गलती हो सकती है 

सिंह 

आज घर परिवार में माहौल शांतिपूर्ण रहने के कारण आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपका आज कुछ टैलेंट लोगों के सामने आएगा और यदि आप अपने घर को फिर से बनाने की योजना बना रहे हैं,तो वह इच्छा भी आज पूरी होती दिख रही है। कला व कौशल से जुड़े लोगों के किए गए प्रयास सफल होंगे। आपको आज कोई नए वाहन की प्राप्ति प्राप्ति हो सकती है। परिवार का कोई सदस्य आज आपसे कोई चुगली लगा सकता है,जिसके बाद आपका कोई लड़ाई झगड़ा हो सकता है। यदि आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं,तो उसे कुछ समय के लिए स्थगित कर दें

कन्या

आज आपकी अपने किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी,जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। संतान के करियर को लेकर आ रही समस्याओं के लिए आपको जीवनसाथी से सलाह मशवरा अवश्य करना होगा। आप परिवार में छोटे बच्चों के साथ हंसी-खुशी के मनोरंजन के कार्यक्रम में कुछ समय व्यतीत करेंगे। पारिवार का माहौल खुशनुमा रहने से आपका काम करने में मन लगेगा और यदि कोई समस्या चल रही है,तो आप उसे भाई बहनों की मदद से आसानी से समाप्त करने में कामयाब रहेंगे। 

तुला 

कार्यक्षेत्र में आप अपनी अच्छी सोच का पूरा लाभ उठाएंगे और अधिकारी भी आपसे प्रसन्न रहेंगे,लेकिन आपको किसी काम में जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लेना है। आपने यदि अपने जूनियर्स पर पूरा फोकस करें तो वह भी आपसे कुछ भला बुरा बोल सकते हैं आपका कोई मित्र आज आपकी किसी कहीं बात का बुरा मान सकता है जिसके बाद आपको मनाने की पूरी कोशिश करनी होगी। आज आपको एक से अधिक स्त्रोतों से आय प्राप्त होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा 

वृश्चिक 

आज आप किसी नए व्यवसाय की शुरुआत करेंगे,तो उसके लिए आपके लिए दिन बेहतर रहने वाला है और आपको कुछ लोगों का साथ मिलने से आप किसी संपत्ति से संबंधित विवाद को भी आसानी से सुलझा पाएंगे। रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रहे लोग को कोई सूचना सुनने को मिल सकती है। आपके किसी करीबी के साथ कोई समस्या आ सकती है,जिसमें आपको उनको धन देकर मदद करनी होगी। आपकी कोई संपत्ति प्राप्ति के अभिलाषा आज पूरी होती दिख रही है,

धनु 

आज का दिन विद्यार्थियों के लिए उत्तम रहने वाला है,क्योंकि उनकी पढ़ाई के साथ-साथ किसी अन्य कोर्स के प्रति भी रुचि जा सकती है। राजनीति में कार्यरत लोगों को अपने साथियों की पॉलिटिक्स का हिस्सा बनने से बचना होगा,नहीं तो कोई आपको किसी काम में फंसाने की पूरी कोशिश कर सकते हैं। आप यदि कार्यक्षेत्र में अपने जूनियर से किसी प्रकार की मदद मांगेंगे,तो वह अवश्य करेंगे और आपको किसी नए काम को करने का मौका मिलेगा। आपका कोई मित्र आपको कोई सलाह दे सकता है। 

मकर 

आज का दिन आपके लिए धार्मिक कार्यक्रमों से जुड़कर कार्य करने के लिए रहेगा। आप किसी पारिवारिक समस्या को लेकर परेशान रहेंगे,जो आपके लिए सिरदर्द बनेगी और आप किसी संपत्ति की खरीदारी की योजना तो बनाएंगे,लेकिन आपको उसमें जरूरी कागजातों को ध्यान देना होगा,नहीं तो कोई गलती हो सकती है। आपका कोई परिचित आज आपसे लंबे समय बाद आपसे मेल मुलाकात करने आ सकता है। आपके अंदर एक नई ऊर्जा का संचार रहने से आप किसी भी काम को आसानी से समय पर पूरा कर पाएंगे। 

कुंभ 

आज का दिन आपके सुख-सुविधाओं में वृद्धि लेकर आएगा। आप अपने घर किसी नई वस्तु को लेकर आ सकते हैं। आज आप अपने दैनिक सुख सुविधाओं की चीजों के लिए कुछ खरीदारी कर सकते हैं,जिसमें आपको एक बजट बनाकर चलना होगा। आपको आज किसी व्यक्ति से गलत बोलने से बचना होगा। जो युवा अपने करियर को संवारने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं,तो उन्हें आज किसी एक क्षेत्र को चुनना होगा,तभी वह अपने करियर को अच्छा बना पाएंगे। 

मीन 

मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन सामान्य रहने वाला है। काम की अधिकता के कारण उन्हें थकान,सिरदर्द आदि जैसी समस्या हो सकती है। आपको आज अपने किसी भी काम को पूरा करना होगा। यदि आपने कल पर टाला तो वह बाद में आपके लिए समस्या बन सकता है। नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने काम का एक लक्ष्य बनाकर करना होगा,तभी वह समय से पूरा कर पाएंगे। 

=====================

आचार्य आशु जी

9899606198

Kolar News 1 November 2022

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.