Advertisement
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने कोलर के 'आपूर्ति' सुपर बाजार सहित छह आउटलेट सहित 10 अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर औचक छानबीन कर पीएफ की चोरी पकड़ी है। 'आपूर्ति' द्वारा 20 कर्मचारियों का पीएफ जमा किया जा रहा था। 150 अन्य कर्मचारियों का पीएफ पंजीयन नहीं मिला।
'आपूर्ति' सुपर बाजार के अवधपुरी, इंद्रपुरी, बिट्टन मार्केट, न्यूमार्केट, कोलार रोड बैरागढ़ एवं सी-21 मॉल स्थित आउटलेट पर छानबीन की गई। सभी ठिकानों पर 150 से अधिक कर्मचारियों की पीएफ चोरी का खुलासा हुआ है। अवधपुरी में ही साक्षी हॉस्पिटल, श्रीराम बिल्डर, मातोश्री आई हॉस्पिटल, बेक एंड शेक, बैरागढ़ स्थित आरके रीजेन्सी, महिदपुरवाला, बैरागढ़ एवं सी-21 स्थित मीराज सुपर बाजार की जांच शुरू की गई है। न्यूमार्केट स्थित बजरंग सुपर बाजार एवं महासेल पर भी औचक निरीक्षण में पीएफ की चोरी पाई गई। कोलार रोड पर वेस्टर्न होटल दृष्टि प्लाजा में चल रहे वीडियो पार्लर एवं कंस्ट्रक्शन व्यवसाय की भी छानबीन की गई।
भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय कमिश्नर अश्विनी कुमार गुप्ता ने बताया कि विभाग ने छोटे-बड़े सभी संस्थानों में कर्मचारियों की पीएफ कटौती जांच की मुहिम शुरू की है। इस समय दीपावली के कारण मार्केट में ग्राहकी ज्यादा है इसलिए इन सभी संस्थानों का निरीक्षण करने के बाद पीएफ संबंधी दस्तावेज जब्त कर लिए हैं। दीपावली के बाद इन सभी से पूछताछ कर कर्मचारियों का पीएफ एवं जुर्माना जमा कराया जाएगा।
आपूर्ति सुपर बाजार की सभी शाखाओं पर ऐसे कर्मचारियों की संख्या ज्यादा पाई गई जिनका पीएफ जमा नहीं किया जा रहा था। पीएफ आरके रीजेन्सी होटल में करीब 50 कर्मचारी काम करते मिले लेकिन उनकी पीएफ कटौती नहीं की जा रही थी। कमिश्नर गुप्ता ने बताया कि बेक एंड शेक के यहां जितने कर्मचारी काम कर रहे थे उनमें से पीएफ आधे कर्मचारियों का ही जमा किया जा रहा था। उधर महिदपुरवाला के यहां 32 कर्मचारी काम करते पाए गए।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |