Advertisement
शाहपुरा इलाके में स्थित भोपाल कॉपरेटिव सेंट्रल बैंक में कल रात बदमाश 25 लाख रुपए लेकर फरार हो गया। बदमाश बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है। पुलिस अब उसके हुलिए के आधार पर तलाश कर रही है। घटना रात साढ़े सात बजे से नौ बजे के बीच होना बताई जा रही है। एसपी साउथ अंशुमान सिंह के अनुसार ब्रांच मैनेजर हेमंत सिंह आज सुबह करीब नौ बजे बैंक पहुंचे थे। जहां उन्होंने देखा कि बैंक के बाहर गेट का लॉक कटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो पाया कि पूरा सामान बिखरा हुआ है। बैंक मैनेजर की खबर लगते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बैंक में बदमाश साढे सात बजे घुसा, जहां बदमाश ने सेफ तोड़कर करीब 25 लाख रुपए नकदी लेकर भाग गया। वह करीब डेढ़ घंटे तक बैंक में ही रहा।
सूत्रों के अनुसार बैंक में रात में कोई सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था, इसलिए बदमाश आसानी से चोरी की वारदात को अंजाम देकर चले गए। सुबह होने पर चोरी होने का खुलासा हुआ है। इस मामले में बैंक प्रबंधन कुछ भी बोलने से इंकार कर रहा है।
एफएसएल जांच में पुलिस को मौके से कुछ फिंगर प्रिंट मिले हैं। जिन्हें ट्रेस किया जा रहा है। पुलिस शहर के पुराने बदमाशों के फिंगर प्रिंट से उसका मिलान कर रही है। जिससे बदमाश तक आसानी से पहुंचा जा सके।
भले ही सीसीटीवी में एक ही बदमाश बैंक के अंदर नजर आ रहा है, लेकिन लगता है कि अन्य बदमाश बाहर होंगे। क्योंकि इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए एक व्यक्ति बैंक में प्रवेश नहीं कर सकता।
इस वारदात जे बाद बैंक प्रबंधन पर सवाल खड़े हुए हैं -लॉकर मजबूत होता है, आखिर एक बदमाश ने उसे इतनी आसानी से कैसे तोड़ लिया। बैंक में सुरक्षा गार्ड क्यों नहीं था, जबकि हर बैंक में प्रशिक्षित गार्ड होने के निर्देश हैं। बैंक में सॉयरन भी अनिवार्य होता है, लेकिन बैंक में चोर घुसा और सॉयरन नहीं बजा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |