Advertisement
तीन साथी छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज
एलएन मेडिकल कॉलेज कोलार में छात्रा के साथ छेड़खानी करने का मामला सामने आया है। पीड़िता के विरोध करने पर आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी ।
छात्रा की शिकायत पर कोलार पुलिस ने तीन छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। टीआई गौरव बुंदेला ने बताया कि कोलार निवासी 21 वर्षीय छात्रा एलएन मेडीकल कॉलेज में एमबीबीएस सेकंड ईयर की छात्रा है। उसने शिकायत की है कि उसके साथी छात्र सम्राट तोमर, अकिंत तिवारी और विष्णु भारद्वाज काफी दिनों से रास्ता रोक कर छेड़खानी करते हैं। कॉलेज प्रबंधन से कई बार शिकायत करने के बाद भी इन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
आरोपियों ने 20 अक्टूबर को फिर कॉलेज परिसर में रास्ता रोका और छेड़खानी की। छात्रा के विरोध करने पर तीनों छात्रों ने उसको जान से मारने की धमकी दी। इस पर छात्रा ने कोलार पुलिस में तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी। फिलहाल तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इसमें अकिंत और विष्णु पर कोलार पुलिस में मारपीट के दो मामले पहले से ही दर्ज हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |