Advertisement
सूत्रों के अनुसार एक बड़ी खबर सामने आयी हैं। भारत से गुज़र रहे ईरानी प्लेन में बम की सुचना मिली है। जिससे हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार दिल्ली और जयपुर में इस प्लेन की लैंडिंग करने के लिए परमिशन मांगी गयी थी। लेकिन भारत सरकार ने इसकी परमिशन नहीं दी। और इस प्लेन की निगरानी के लिए एयरफोर्स के सुखोई फाइटर जेट लगाए गए है। इन फाइटर जेट्स ने पंजाब और जोधपुर एयरबेस से उड़ान भरी थी। सुखोई फाइटर जेट्स ने इसे एस्कॉर्ट करते हुए भारतीय सीमा से बाहर छोड़ दिया। ईरानी विमान भारतीय एयरस्पेस से होता हुआ म्यांमार और फिर चीन की तरफ बढ़ गया। आपको बता दें इस विमान ने चीन के ग्वांगझू के लिए उड़ान भरी थी । यह विमान महान एयर का है। जानकारी के अनुसार बम की धमकी के बारे में सुबह करीब 9:20 बजे के आसपास एक अज्ञात कॉल आया था । जिसके बाद दिल्ली हवाई अड्डे पर अधिकारियों को तुरंत अलर्ट पर रखा गया। लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से परमिशन नहीं दी गई और प्लेन को सुखोई फाइटर जेट द्वारा जयपुर डायवर्ट कर दिया गया। बताया जा रहा है कि विमान को जयपुर में उतारने के लिए पायलट ने जयपुर एटीसी से कोई संपर्क नहीं किया। वहीं जांच एजेंसियां इस बात पता लगारही हैं कि बेम की जानकारी देने वाला फेक तो नहीं था।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |