Advertisement
, यानी शहर का सबसे तेजी से विकसित होता पॉश इलाका। जहां सारी सुविधाएं हैं और भविष्य में विकास की तमाम संभावनाएं भी। बावड़ियाकलां में प्राॅपर्टी खरीदने का सबसे बेहतरीन मौका होगा शनिवार से शुरू होने वाला ‘दैनिक भास्कर आवास मेला।’
शहर में इन दिनों बावड़ियाकलां एक ऐसा क्षेत्र है जहां घर होना हर व्यक्ति का सपना है। नए विकसित होते इस क्षेत्र में चौड़ी सड़कें हैं। भविष्य में यह क्षेत्र एक ब्रिज के जरिए होशंगाबाद रोड से भी सीधे जुड़ने जा रहा है। इसके साथ ही जरूरत का हर सामान तो यहां आसानी से मिलता ही है। साथ में एक मॉल से यहां मार्केटिंग को नया आयाम भी मिला है। बच्चों के एजुकेशन के लिए बावड़ियाकलां और आसपास के क्षेत्र में बेहतर स्कूल और कॉलेज भी हैं। इस नए विकसित होते क्षेत्र में मेन रोड पर स्थित पेट्रोल पंप भी 24 घंटे चालू रहता है। बावड़ियाकलां बीआरटीएस के रूट पर है और लो फ्लोर बस की सुविधा उपलब्ध है। यह आवास मेला 22 अक्टूबर से शुरू 28 अक्टूबर तक चलेगा। मेले में फ्लैट्स रेडी पजेशन पर उपलब्ध होंगे। ऑन दि स्पॉट फाइनेंस भी होगा और कुछ खास ऑफर भी रहेंगे। एमपी नगर, न्यू मार्केट, बिट्टन मार्केट, होशंगाबाद रोड, मिसरोद और मंडीदीप के साथ कोलार से कनेक्टिविटी इस क्षेत्र की बड़ी विशेषता है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |