Advertisement
कोलार के दनिशकुंज डीजी (पुलिस सुधार )एम एस गुप्ता के घर के पास एसबीआई मैनेजर की पत्नी का बैग लूटकर बाइक सवार बदमाश फरार हो गए।बैग में 12 हजार नकद और दो हजार कीमत का मोबाइल रखा था। पुलिस ने शिकायत के बाद अज्ञात बाइक सवार पर एफआईआर दर्ज की है।
कोलार टीआई गौरव बुंदेला ने बताया कि 228 डी सेक्टर दानिश कुंज एसबीआई बैंक के मैनेजर अरविंद बिलगैया रहते हैं। मंगलवार शाम को उनकी पत्नी विभा बिलगैया (40) अपने डेंडिस्ट के पास जा रही थी। दानिशकुंज रोड पर स्थित सिद्धांता अस्पताल के पास पीछे से बाइक पर दो लोग आए और उनके कंधे पर टंगे बैग को छीनकर ले गए। उन्होंने बदमाशों से संघर्ष भी किया। लेकिन वे धक्का देकर भाग निकले।
महिला के काफी शोर मचाने के बाद भी कोई उनकी मदद के लिए नहीं आया। घटनास्थल के कुछ ही दूरी पर डीजी पुलिस सुधार का आवास भी है। पुलिस ने घटना के बाद नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
घटना के समय विभा के हाथ में उनका स्मार्टफोन था। जबकि उनका पुराना फोन बैग में रखा था। घटना के बाद अपने स्मार्ट फोन से ही उन्होंने अपने पति को घटना के बारे में जानकारी देकर मौके पर बुलाया ।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |